पलवल: सोनिया गांधी से ईडी की पूछताछ के विरोध में लघु सचिवालय पलवल (palwal mini secretariat) में हरियाणा कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन जारी है. इस मौके पर हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि बीजेपी सरकार प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) का दुरुपयोग कर रही है. सरकार राजनैतिक द्ववेष भावना के तहत विपक्षी नेताओं पर झूठे मुकदमें दर्ज कर रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं सोनिया गांधी और राहुल गांधी को बार-बार ईडी के दफ्तर बुलाकर परेशान किया जा रहा है.
ईडी की इस कार्रवाई को लेकर हरियाणा प्रदेश के सभी जिलों में कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता सत्याग्रह आंदोलन (haryana congress satyagraha movement in palwal) कर रहे हैं. लघु सचिवालय पलवल में कांग्रेस ने सत्याग्रह आंदोलन कर सरकार से मांग की है कि सरकार वो जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करें. हरियाणा कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान ने कहा कि सरकार जानबूझकर कांग्रेस पार्टी के शीर्ष नेताओं को दबाने का काम कर रही है.
पलवल में कांग्रेस का सत्याग्रह आंदोलन: उदयभान बोले- जांच एजेंसियों का दुरुपयोग बंद करें सरकार उन्होंने कहा ईडी द्वारा ऐसे मामलों की जांच की जाती है. जहां पर भ्रष्टाचार या रुपये का लेन देन हुआ हो. कांग्रेस पार्टी के नेताओं के खिलाफ दर्ज मामलों में रुपये का कोई लेन देन नहीं हुआ है. जब मनी लॉन्ड्रिंग का केस नहीं है तो झूठा मुकदमा क्यों दर्ज किया जा रहा है? पार्टी नेताओं के खिलाफ देश भर के किसी भी थाने में एफआईआर दर्ज नहीं है. वर्ष 2012 में सुब्रमण्यम स्वामी ने ये मामला उठाया था. जब वे इलेक्शन कमीशन में गए तो वहां ये मामला खारिज कर दिया गया.
कोर्ट ने भी मामले को खारिज किया. ईडी ने भी वर्ष 2016 में इस मामले को बंद कर दिया था. अब भाजपा सरकार राजनैतिक द्ववेष भावना से प्रेरित होकर ईडी का दुरुपयोग कर रही है. भाजपा सरकार में 8 वर्षो में ईडी द्वारा देशभर में लगभग साढ़े पांच हजार केस दर्ज किए हैं. ज्यादात्तर केस राजनैतिक दल के विरोधियों के खिलाफ दर्ज किए गए हैं. देशभर में ईडी के माध्यम से भय का माहौल बनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जनहित के मुद्दों से लोगों का ध्यान हटाना चहाती है. सरकार देश में बढ़ रही बेरोजगारी, मंहगाई जैसे मुद्दों पर चर्चा नहीं करना चाहती.