पलवल: कुलदीप बिश्नोई के कांग्रेस से इस्तीफा (Kuldeep Bishnoi Resigns Mla Post) देने के साथ ही प्रदेश में राजनीति तेज हो गई है. हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान (haryana congress president udai bhan) ने कुलदीप बिश्नोई के इस्तीफे पर ध्यान देते हुए कुलदीप बिश्नोई को पिद्दी (नक्कारा) बताया है. उन्होंने कहा कि जो अपने 6 विधायकों को नहीं संभाल पाया. उसकी क्या औकात है कि कांग्रेस के किसी विधायक को तोड़ ले. कुलदीप बिश्नोई के इसी रवैये के चलते चौधरी भजन लाल के करीबी इससे दूर हुए. कुलदीप बिश्नोई (Congress on Kuldeep Bishnoi) ने आज तक सड़क पर संघर्ष नहीं किया है. केवल विदेशों में जाकर आराम किया है.
उदय भान ने कहा कि कांग्रेस पार्टी का एक कार्यकर्ता ही कुलदीप बिश्नोई (Udai Bhan on Kuldeep Bishnoi) को हरा सकता है. हरियाणा प्रदेश कार्यकारिणी के विस्तार पर उदय भान ने कहा कि जल्द ही कार्यकारिणी के सभी पदों की घोषणा होगी और बूथ से लेकर प्रदेश स्तर तक नियुक्तियां की जाएंगी.