पलवल जिला पुलिस की टीमें भी परीक्षा केंद्रों की चेकिंग कर रही हैं. पलवल:हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. परीक्षाओं को नकल रहित कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग की तरफ से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं. जिले में परीक्षा लेने के लिए 61 सेंटर बनाए गए हैं. इसके अलावा शिक्षा विभाग द्वारा पलवल जिले में 6 फ्लाइंग टीमें बनाई गई हैं. वहीं पलवल जिला पुलिस की कई टीमें भी सेंटरों की चेकिंग करने के लिए बनाई गई हैं, जो परीक्षा सेंटर पर जाकर परीक्षा व्यवस्थाओं की जांच करेगी.
पलवल डीएसपी सत्येंद्र कुमार ने बताया कि प्रदेश में सोमवार से हरियाणा शिक्षा बोर्ड की परीक्षाएं शुरू हो चुकी हैं. जिले में हरियाणा बोर्ड परीक्षा 2023 को कराने के लिए 61 सेंटर बनाए गए हैं. जहां पर जिला पुलिस अधीक्षक पलवल राजेश दुग्गल के मार्गदर्शन में पुलिस के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. सभी सेंटर पर नकल रहित परीक्षाएं कराई जाएंगी. इसके लिए जिले के सभी चौकी व थाना प्रभारियों को आदेश जारी कर दिए गए हैं.
पढ़ें:Haryana Board Exam 2023: बोर्ड परीक्षा को लेकर सुरक्षा चाक चौबंद, तलाशी के बाद छात्रों को भेजा जा रहा अंदर
नकल करने वालों पर सख्ती बरती जाएगी. जिला प्रशासन की तरफ से सभी सेंटर पर धारा 144 लगाई गई है. उन्होंने कहा कि अगर कोई भी धारा 144 का उल्लंघन करता हुआ पाया जाता है, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इनके साथ ही परीक्षा सेंटर से 200 मीटर के दायरे में फोटोस्टेट, साइबर कैफे और दूसरी दुकानों को बंद करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं. कोई भी व्यक्ति सेंटर से 200 मीटर के दायरे में इन सभी दुकानों को नहीं खोल सकेगा.
पढ़ें:Haryana Board Exam 2023: बोर्ड की वार्षिक परीक्षाएं शुरू, नकल रोकने के लिए पहली बार किया गया क्यूआर कोड का इस्तेमाल
अगर किसी ने इसका पालन नहीं किया, तो उसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि वह स्वयं भी सभी परीक्षा केंद्रों का दौरा करेंगे और जहां भी जो भी कमी पाई जाएगी, उसे पूरा किया जाएगा. वहीं गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल की प्रधानाचार्य शोभा ने कहा कि आज 12वीं कक्षा का कंप्यूटर साइंस का पेपर था. एक कमरे में 24 बच्चों के बैठने की व्यवस्था की गई है. नकल रहित परीक्षा चल रही है. सेंटर पर नकल रहित परीक्षा कराने के लिए जिला पुलिस की भी तैनाती की गई है.