पलवल: हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 का शोर बढ़ता ही जा है. चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद से प्रदेश भर के नेता चुनाव प्रचार में जुट गए हैं. पलवल में हरियाणा बीजेपी प्रदेश प्रभारी अनिल जैन ने श्यामा कुंज वाटिका में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव 2019 को लेकर बूथ प्रमुख, पन्ना प्रमुख, शक्ति प्रमुख सहित अन्य कार्यकर्ताओं को दिशा निर्देश दिए.
कार्यकर्ताओं में भरा जोश
इस दौरान लोगों को संबोधित करते हुए अनिल जैन ने कहा कि आजादी के बाद देश को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुशल नेतृत्व मिला है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की जनता को साथ लेकर चल रहे हैं.
प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की छवि विश्व पटल पर उभर कर सामने आई है. बीजेपी सरकार के कार्यकाल में नए कीर्तिमान स्थापित हुए हैं. संसद के सत्र में नए सदस्यों की सबसे ज्यादा भागेदारी रही है. संसद में अनेक बिल पास हुए और लोकसभा का सत्र भी सबसे ज्यादा समय तक चला.