पलवल:पलवल के नेशलन हाइवे 19 पर 52 पालों के नेत्रतव में चल रहा किसानों का धरना लगातार मजबूत होता जा रहा है. रोजाना आस पास के ग्रामीण इलाकों से हजारों किसान धरने पर पहुंचकर साथी किसानों की हौसला अफजाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:कृषि कानून वापस नहीं हुए तो अनाज तिजौरियों में रखने का बन जाएगा सामान- टिकैत
इस बीच रविवार को गुरनाम सिंह चढूनी किसानों के बीच पहुंचे और उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि आज मोदी सरकार ने देश को पूंजीवाद के हवाले कर दिया है. उन्होंने कहा कि ये कृषि कानून नहीं बल्कि कृषि व्यापार कानून है. चढूनी ने कहा कि सरकार एफसीआई खत्म करने जा रही है जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ेगा.
वहीं उन्होंने कहा कि सरकार राज हठ अपना रही है और जनता के दम पर हम सरकार का मुकाबला करेंगे. सभी धर्मों और जातियों के लोगों का समर्थन किसान आंदोलन को मिल रहा है और अभी तक इस आंदोलन से अभी तक भाईचारा कायम हुआ है.