हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: ग्राम पंचायत बाघोल ने ग्रामीणों में वितरित किए मास्क

पलवल के बाघोल ग्राम पंचायत ने पूरे गांव को सैनिटाइज किया. वहीं लोगों को मास्क वितरित कर कोरोना वायरस से सावधान किया. कोरोना के कारण पिछले तीन दिन से पूरा देश लॉकडाउन कर दिया गया है.

gram panchayat baghol distributed masks in the village in palwal
gram panchayat baghol distributed masks in the village in palwal

By

Published : Mar 27, 2020, 10:09 AM IST

पलवल:कोरोना वायरस से बचाव के लिए ग्राम पंचायत प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रही है. पलवल की ग्राम पंचायत बाघोल ने पूरे गांव को सैनिटाइज किया. साथ ही जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए.

शासन और प्रशासन दोनों कोरोना की रोकथाम में लगे हुए हैं. शहर की जिम्मेदारी प्रशासन की है तो गांव की सुरक्षा के लिए ग्राम पंचायतों ने कमर कसी है. ग्राम पंचायत बाघल ने पूरे गांव की गलियों, मकानों, चौराहों और चौपालों पर सैनिटाइजर का छिड़काव कराया. साथ ही लोगों को मास्क वितरित किए.

ग्राम पंचायत बाघोल ने गांव में वितरित किए मास्क

इस संबंध में बाघोल गांव के सरपंच रविदत्त ने बताया कि वो मुसीबत की इस घड़ी में शासन और प्रशासन के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि लोगों के घरों में सैनिटाइजर का छिड़काव और जरूरतमंद लोगों को मास्क वितरित किए हैं. गांव में गरीब लोगों को राशन भी पंचायत की तरफ से दिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि लोगों की पंचायत की तरफ से हर संभव मदद की जा रही है.

हरियाणा सरकार ने सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. अगर किसी व्यक्ति को लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होती है. तो वह उस नंबर पर फोन कर प्रशासन को अपनी परेशानी बता सकता है. पलवल जिले के लिए हेल्पलाइन नंबर 01275240022, 7018294171 है. पलवल के किसी निवासी को लॉकडाउन के समय कोई भी परेशानी आती है. तो वह इन नंबरों पर कॉल कर सूचित कर सकता है.

कोरोना वायरस के चलते दुनिया भर में करीब 21,600 लोगों की जान चली गई है. वहीं इस करीब साढ़े चार लाख लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. भारत की बात करें तो भारत में अब तक कोरोना के 655 मामले आ चुके हैं.

वहीं कोरोना वायरस के कारण भारत में 16 लोगों की मौत हो चुकी है. 24 मार्च को कोरोना के कहर को देखते हुए भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश को तीन सप्ताह तक लॉकडाउन कर दिया है. वहीं भारत में कोरोना का मामला दिन पर दिन बढ़ता ही जा रहा है.

ये भी पढ़ें-LOCKDOWN: दिहाड़ी-मजदूरी करने वालों के सामने दिक्कतों का पहाड़

ABOUT THE AUTHOR

...view details