पलवल: जिले में बदमाश पूरी तरह से बैखोफ हो चुके हैं. ताजा मामला एक पेट्रोल से सामने आया है. यहां सीएनजी भरवाने को लेकर एक युवक पर चार -पांच युवकों द्वारा लाठी, डंडा, लोहे की रॉड और पत्थरो से हमला किया गया (Goons Attacked On Youth in Palwal) है.ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी. पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
युवक के साथ मारपीट की यह वारदात कुशलीपुर स्थित सीएनजी पंप की है. यहां कोंडल गांव के रहने वाले अमरसिंह नाम का युवक बासवा गांव के अपने दोस्त सुभाष के साथ अपनी गाड़ी में सीएनजी भरवाने के लिए आया था. जब वह पंप पर पहुंचा तो पंप पर गाड़ियों की लंबी लाइन लगी हुई थी. करीब आधे घंटे बाद जब पंप पर पीड़ित का सीएनजी भरवाने के लिए नंबर आया था तो उसकी गाड़ी के आगे एक गाड़ी में सवार चार - पांच अज्ञात युवको ने अपनी गाड़ी लगा दी. जब पीड़ित ने इस बात का विरोध किया तो उक्त युवक गाड़ी से उतर गए और उनमे से एक युवक उसके दोस्त को गाड़ी से जबरन उतारकर साइड में ले गया.
उक्त युवकों ने उस पर लाठी - डंडा, लोहे की रॉड और पत्थरो से ताबड़तोड़ हमला कर दिया. युवकों ने तब तक उस पर हमला करते रहे जब तक वह अधमरा नहीं हो गया. हमलावर उसे अधमरा समझकर उसकी जेब में रखे पांच हजार रूपये व एक सोने की चैन को लूटकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान ना तो पंप के कर्मचारियों से लेकर वहां मौजूद बाकी किसी व्यक्ति ने पीड़ित युवक को बचाने की कोशिश नहीं की. पंप के कर्मचारियों ने इसकी सूचना संबंधित पुलिस को देने तक की जहमत नहीं उठाई. हमले में गभीर रूप से घायल हुए युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.