पलवल: जिले के एक गांव की निवासी 11वीं कक्षा की छात्रा को प्यार में फंसाकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म करने, शादी करने का दबाव बनाने और विरोध करने पर उसके अश्लील फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है.
पीड़िता का आरोप है कि उसे आरोपी फरीदाबाद से कार में अपहरण कर मनाली ले गए. जहां पर उसके साथ गैंगरेप किया गया और विरोध करने पर मारपीट कर पलवल के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
प्रेम जाल में फंसा कर युवती से सामूहिक दुष्कर्म क्या है मामला?
20 वर्षीय पीड़िता ने शिकायत में कहा है कि साल 2018 में वो 11वीं कक्षा में पढ़ती थी और जब घर से स्कूल आती-जाती थी तो बल्लभगढ़ के मलेरना रोड़ निवासी आरिफ लग्जरी कार लेकर आता और उसका पीछा करता था.
आरिफ की हरकतों से परेशान होकर पीड़िता ने जब उससे बात की तो उसने दोस्ती के लिए दबाव बनाया. आरिफ की बातों में आकर पीड़िता ने उससे दोस्ती कर ली. उसके बाद आरिफ पीड़िता को हथीन अपने दोस्त के घर ले गया जहां पर उसे पानी पिलाया.
पानी पीने के बाद पीड़िता बेहोश हो गई और जब होश में आई तो उसने अपने आप को फरीदाबाद में पाया और वो उसके बाद अपने घर आ गई. आरोपी ने उसके फोटो और वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी.
12 सिंतबर 2019 को आरीफ पीड़िता को साकेत कोर्ट ले गया और शादी करने की बात कही. पीड़िता ने जब मना किया तो उसने अपनी सच्चाई बताई कि उसका नाम वीर नहीं बल्कि आरिफ है और वो शादीशुदा है तथा उसके तीन बच्चे हैं. आरिफ और उसका दोस्त राजू उसे जबरन कार में डालकर मनाली ले गए, जहां पर होटल में अपने एक अन्य साथी के साथ उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया.
पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की
पलवल महिला थाना प्रभारी एसआई हीरामणि ने बताया है कि आरिफ नाम का लड़का पीड़िता का पीछा करता था. पीड़िता पर दबाव बनाकर उसने शादी कर ली. बाद में पीड़िता को बता चला कि लड़का मुस्लिम है. पहले लड़के ने अपना नाम वीर बताया था.
एसआई हीरामणि ने बताया कि पीड़िता ने सात-आठ लोगों के नाम शिकायत दर्ज कराई है. इन पर मारपीट और बंधक बनाने के आरोप हैं. जीरो एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पीड़िता अस्पताल में भर्ती है.
ये भी पढ़ें- देखिए सिरसा की महिला किसान का कमाल, खेतों में केंचुआ खाद तैयार कर खूब कमा रही हैं मुनाफा