पलवल:असावटी रेलवे लाइन पर एक अज्ञात लड़की का शव बरामद हुआ है. प्राथमिक दृष्टि से मामला आत्महत्या का लगा रहा है क्योंकि मृतका के धड़ से केवल सिर अलग हुआ है बाकी बॉडी बिल्कुल सुरक्षित है.
पलवल: रेलवे लाइन पर लड़की का मिला शव - crime news
प्राथमिक दृष्टि से मामला आत्महत्या का लगा रहा है क्योंकि मृतका के धड़ से केवल सिर अलग हुआ है बाकी बॉडी बिल्कुल वैसे की वैसे ही है.
![पलवल: रेलवे लाइन पर लड़की का मिला शव](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3452240-131-3452240-1559493746195.jpg)
रेलवे लाइन पर लड़की का मिला शव
क्लिक कर देखें वीडियो
सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में लेकर पहचान कराने का प्रयास किया, लेकिन शव की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने पहचान और पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है.