पलवल:हथीन से एक 17 साल की नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोपियों ने रात के समय नाबालिग का अपहरण कर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया था. चार आरोपियों में से एक की गिरफ्तारी हो चुकी है.
17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि लडक़ी काफी समय से दोस्ती थी और लडक़ी ने खुद ही उसे फोन करके बुलाया था. आरोपी ने अपना नाम अल्ताफ बताया जो कि रुपडाका गांव का निवासी है. गहन पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसका और पीड़िता के पिता के साथ शराब का कारोबार था..
17 साल की नाबालिग के साथ गैंगरेप, पुलिस ने की ये कार्रवाई ये भी जाने- भिवानी: सीवर का पानी आने से परेशान हुए लोग, बूस्टिंग स्टेशन पर जड़ा ताला
पीड़िता के पिता से था शराब का काम
पिता के इसी जान-पहचान के चलते उसका पीड़िता के घर आना-जाना था और बाद में उसकी लड़की से दोस्ती हो गई. कुछ दिन पहले रुपये के लेन-देन को लेकर अल्ताफ की लडक़ी के पिता के साथ झगड़ा हो गया था. चार दिसंबर की रात को खुद लडक़ी ने उसे फोन करके बुलाया था और फिर उसने लडक़ी के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. जिस संबंध में पुलिस ने लडक़ी की मां की शिकायत पर पांच दिंसबर को अल्ताफ और उसके साथ सरफराज उर्फ सफ्फू, इरशाद उर्फ मंगली और सौयब के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज कर किया था.
पहले भी ये आरोपी कर चुके हैं गैंगरेप
गौरतलब है कि इन्ही चारों आरोपियों पर 13 अगस्त को भी लड़की के साथ गैंगरेप का आरोप लगा था. जिस संबंध में बहीन थाना पुलिस ने 16 अगस्त को 181 नंबर एफआईआर दर्ज की थी, लेकिन एफएसएल की रिपोर्ट नेगिटिव आने के बाद 5 नवम्बर को उस मामले रद्द कर दिया गया था. फिलहाल पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी अल्ताफ के तीन साथियों की गिरफ्तारी के प्रयास में लगी हुई है.