पलवल:केंद्र सरकार की योजना के तहत पलवल जिले के चार पार्कों में मॉडलर चिल्ड्रन प्ले स्टेशन लगाए जा रहे हैं. ये प्ले स्टेशन रंग बिरंगे झूलों और सोलर उर्जा से जलने वाली लाइटों से सुसज्जित रहेगा. इस प्ले स्टेशन को लगाने का मुख्य मकसद बच्चों का शारीरिक और बौद्धिक विकास करना है.
दरअसल जिले के चार पार्कों में मॉडलर चिल्ड्रन प्ले स्टेशन बनाये जाने शुरू कर दिये गए हैं. पहला प्ले स्टेशन जवाहर नगर के शास्त्री पार्क में लगाया गया है. इस प्ले स्टेशन को लगाने के बाद पार्क की दशा ही बदली दिखाई दे रही है.
केंद्र सरकार की योजना के तहत पलवल में लगाए जा रहे चार मॉडलर चिल्ड्रन प्ले स्टेशन प्ले स्टेशन में बच्चों के लिये बेहतरीन झूलो के साथ-साथ शानदार लाइट भी लगाई गई हैं. फूलो की शक्ल में लगी लाइट पार्क की शोभा बढ़ाती नजर आ रही है. इन लाइटों के लिये सोलर ऊर्जा का इंतजाम किया गया है. पार्क में लगे इन रंग बिरंगे झूलों पर बच्चे झूला झूल कर आनंद ले रहे हैं.
इस संबंध में युवा बीजेपी नेता ने बताया कि केंद्र सरकार की योजना के तहत पलवल जिले के चार पार्को में मॉडलर चिल्ड्रन प्ले स्टेशन बनाये जाने है. जिनमें पंजाबी धर्मशाला के निकट स्थित शास्त्री पार्क और न्यू कॉलोनी के श्रद्धानन्द पार्क में इसे स्थापित किया गया है. जबकि मोती कॉलोनी पार्क और शहर के किला पार्क में इस प्ले स्टेशन को लगाने की तैयारियां की जा रही है.
ये भी पढ़ें:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'मन की बात' में सोनीपत के किसान का किया जिक्र