पलवल: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक उदयभान ने बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का दावा किया है. शुक्रवार को प्रेसवार्ता में उदयभान ने कहा कि बरोदा उपचुनाव कांग्रेस बड़े अंतर से जीतेगी और बीजेपी को बरोदा उपचुनाव में मुंह की खानी पड़ेगी. साथ ही उन्होंने दावा किया कि जेजेपी का चुनाव पर कोई असर नहीं पड़ेगा.
पलवल के पूर्व विधायक उदयभान ने कहा कि बरोदा उपचुनाव में बीजेपी पार्टी को मुंह की खानी पड़ेगी. क्योंकि प्रदेश की जनता बीजेपी सरकार के शासन से दुखी है. प्रदेश का मजदूर, व्यापारी, दुकानदार और यहां तक की घरेलू महिलाएं भी बहुत दुखी हैं. क्योंकि प्रदेश में महंगाई दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. आज पेट्रोल से आगे डीजल निकल चुका है. बेरोजगारी प्रदेश में चरम सीमा पर है.
पूर्व विधायक उदयभान ने बरोदा उपचुनाव में कांग्रेस की जीत का किया दावा. उदयभान ने कहा कि सरकारी विभागों में ठेके पर लगे कर्मचारियों और उद्योगों में लगे कर्मचारियों को बाहर निकाला जा रहा है, लेकिन सरकार का इस तरफ कोई ध्यान नहीं है. उन्होंने कहा कि सरकार नौकरी देने की बजाय कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है. हरियाणा के युवाओं को निजी कंपनियों में 70 फीसदी आरक्षण का प्रस्ताव सरकार बरोदा उपचुनाव को ध्यान में रख कर लाई है, लेकिन इसका असर चुनाव में नहीं होगा.
उदयभान ने कहा कि जो सरकार ने लॉकडाउन के समय मजदूरों और प्रदेश की जनता से वादे किए थे. उन पर सरकार खरी नहीं उतरी है जिसका खामियाजा बरोदा उपचुनाव में सरकार को भुगतना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बरोदा उपचुनाव जीतेगी और बीजेपी को बड़ी हार का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें- सिरसा में पीटीआई टीचर्स को हरियाणा प्राथमिक विद्यालय संघ ने दिया समर्थन