पलवल:कांग्रेस के पलवल से पूर्व मंत्री रहे करण सिंह दलाल को जान से मारने की धमकी मिली है. ये धमकी किसकी अज्ञात युवक ने फोन पर दी है. इससे पहले जान से मारने की धमकी कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को दी गई थी.
पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को मिली फोन पर जान से मारने की धमकी - पलवल की खबर
हरियाणा के पूर्व मंत्री करण सिंह दलाल को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है. फिलहाल करण सिंह दलाल ने पुलिस को इस मामले की शिकायत दी है. पढ़ें पूरी खबर...
फिलहाल करण दलाल ने मोबाइल नंबर के आधार पर मामला दर्ज करा दिया है. इस नंबर की विदेशी होने की आशंका जताई जा रही है. करण दलाल की शिकायत पर कैम्प थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
हाल ही में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला को जान से मारने की धमकी मिली थी. जिसके बाद उन्होंने भी पुलिस को शिकायत दी थी. ऐसा भी बताया जा रहा था कि जिसने उनको धमकी दी थी वो अपने आप को उत्तर प्रदेश का बदमाश बता रहा था. पुलिस ने धारा 506 के तहत मामला दर्ज किया था, लेकिन जांच मे पाया गया था कि युवक कैथल का ही था. जिसे बाद में पूछताछ के बाद पुलिस ने छोड़ दिया था.