हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल को हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग लगाएगा 3 लाख पौधे - palwal Forest Dept Plantation

पलवल को हरा-भरा बनाने लिए वन विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. पूरे पलवल में वन विभाग करीब 3 लाख पौधा लगाएगा, जिसमें स्कूली छात्रों और पंचायतों को भी शामिल किया जाएगा.

Forest Department will plant 3 lakh plants to make Palwal green
Forest Department will plant 3 lakh plants to make Palwal green

By

Published : Jul 9, 2020, 3:20 PM IST

पलवल: पर्यावरण को बचाने के लिए पलवल में 3 लाख पौधे लगाए जाएंगे. इसके लिए वन विभाग ने तैयारियां भी शुरू कर दी है. ये पौधे 'पौधागिरी स्कीम' के तहत लगाए जा रहे हैं, जिसमें 90 हजार पौधे और 1 लाख 5 हजार पौधे जल शक्ति अभियान के तहत गांवों में लगाए जाएगें.

इसके अलावा वन विभाग अन्य योजनाओं के तहत 1 लाख पौधे सार्वजनिक स्थानों पर लगाएगा. जिले के वन विभाग के रेंज अधिकारी अमरदीप सिहं ने बताया कि वन विभाग की नर्सरी में पौधे पूरी तरह से तैयार है. उन्होंने बताया कि जैसे ही बारिश शुरू होगा वैसे ही पौधा रोपण का कार्य शुरू हो जाएगा.

पलवल को हरा-भरा बनाने के लिए वन विभाग लगाएगा 3 लाख पौधे, देखें वीडियो

अमरदीप सिहं ने बताया कि जिले में जल शक्ति अभियान के अंर्तगत को 1 लाख 5 हजार पौधे वितरित किए जाएगें. ये पौधे जिले की ग्राम पंचायतों को प्रदान किए जाएगें. ग्राम पंचायत गांवों में सरकारी स्कूलों, पंचायत भवनों, तालाबों के किनारे, सड़क किनारे और अन्य सार्वजनिक स्थानों पर पौधारोपण करेगी. पौधारोपण के बाद पौधों की देखभाल की जिम्मेदारी पंचायतों की होगी.

ये भी पढ़ें- पलवल पुलिस और औषधि विभाग की संयुक्त कार्रवाई, भारी मात्रा में नशीली दवाइयां बरामद

वहीं पौधागिरी योजना के अनुसार स्कूल के बच्चों को पौधे वितरित किए जाएगें. उन्होंने बताया कि वन विभाग की नर्सरी में 31 प्रकार के फलदार और छायादार पौधों के अलावा फूलों के पौधे भी तैयार है. अमरदीप ने बताया कि पौधारोपण के लिए स्थानों का भी चयन कर लिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details