पलवल:कोरोना वायरस से निपटने के लिए प्रदेशभर में लगाए गए लॉकडाउन के बाद भी कुछ लोग बेवजह घरों से बाहर निकल रहे हैं. जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से लगातार उनका समझाया जा रहा है. अब प्रशासन का कहना है अगर कोई रोड पर घूमता मिल गया तो धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि घरों से केवल एक ही व्यक्ति ज्यादा जरूरत के समय ही बाहर निकले.
पलवल लॉकडाउन
जिला पुलिस अधीक्षक दीपक गहलावत ने ईटीवी भारत से बात करते हुए बताया किया कि सरकार की ओर से प्रदेश लॉकडाउन कर दिया गया है. लोगों की सुरक्षा को देखते हुए पूरा जिला प्रशासन सड़कों पर उतर आया है और लोगों से लगातार अपील की जा रही है कि वे बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकलें.
लॉकडाउन को लेकर पलवल एसपी ने निकाला फ्लैग मार्च घरों से केवल एक ही व्यक्ति की जरूरत के समय बाहर निकले. जिला पुलिस अधीक्षक ने लोगों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जिला प्रशासन के नियमों की अगर आमजन पालन करता है तो तभी इस आपदा से निपटा जा सकता है. इसलिए जिले के सभी लोग कोरोना की साइकिल को तोड़ने के लिए जिला प्रशासन के नियमों का पालन करें. अगर कोई नियमों का पालन नहीं करता है तो ऐसे लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत सख्त कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः-चंडीगढ़ में कर्फ्यू के पहले दिन से ही पुलिस दिखी सख्त
बता दें कि पूरे देश में कोरोना वायरस का संकट मंडराता जा रहा है. लगातार लोग इसका शिकार होते जा रहे हैं. पूरे देश में अबतक करीब 550 लोग कोरोना से पीड़ित हो चुके हैं. देशभर में 10 लोगों की जान भी जा चुकी है. वहीं हरियाणा में कुल संदिग्धों की संख्या बढ़कर 16 हो गई है. हरियाणा सरकार ने कोरोना के खतरे को देखते हुए पूरे प्रदेश को लॉकडाउन कर दिया है.