हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, परिवार के तीन सदस्य झुलसे - परिवार वाले झुलसे

आस पास के लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी और दमकल विभाग की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सामान जलकर राख हो गया और घर के सदस्य भी आग में झुलस गए.

घर में लगी आग

By

Published : May 31, 2019, 7:53 AM IST

पलवल: होडल में नेशनल हाइवे-19 के पास चरण सिंह कॉलोनी में विजय नामक युवक के घर में शॉट सर्किट की वजह से अचानक आग लग गई. आग इतनी तेजी से लगी कि घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. यहां तक कि स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की किताबें भी जलकर राख हो गई. घर में कोई सामान नहीं बचा.

क्लिक कर देखें वीडियो

घर का मालिक विजय आग को बुझाने लगा वो भी आग की चपेट में आ गया और बुरी तरह से झुलस गया. इस आग में विजय की पत्नी महावीरी और बेटा गौरव भी झुलस गए. आस पास के लोगों ने आग की सूचना दमकल विभाग को दी और दमकल की गाड़ी ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक घर का सामान जलकर राख हो गया.

क्लिक कर देखें वीडियो

घर के सदस्य भी आग में झुलस गए. लोगों ने अभी घायलों को आनन-फानन में होडल के अस्पताल में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने विजय की हालत को गंभीर देखते हुए दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल के लिए रेफर कर दिया. जहां पर बताया जा रहा है कि विजय की हालत नाजुक बनी हुई है और विजय की पत्नी और बेटा का होडल के किशन सिंह अस्पताल में इलाज चल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details