पलवल: कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए जारी लॉकडाउन की पालना को लेकर पलवल पुलिस सख्त हो गई है. यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए बाहर निकलता है तो पुलिस ऐसे व्यक्ति पर 500 रुपये का जुर्माना करेगी. पुलिस प्रशासन द्वारा ये फैसला बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए लिया गया है.
बिना मास्क लगाए कोई घर से निकला तो कटेगा चालान, देखें वीडियो, देखें वीडियो इसके अलावा अगर चालान के बावजूद भी कोई नहीं मानता है, तो उसके खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई भी की जाएगी. थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि जवाहर नगर कैंप से कोरोना के 8 मामले सामने आए. जिसके चलते जिला प्रशासन द्वारा कैंप को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है.
बढ़ते कोरोना मामलों को देखते हुए उन्हें जिला पुलिस अधीक्षक से दिशा निर्देश मिले हैं कि अगर कोई भी व्यक्ति बिना मास्क लगाए सड़कों पर घूमता हुआ दिखाई देता है. तो उसका 500 रुपये का चालान किया जाएगा. उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों पर थूकता नजर आया तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी जानें-भिवानी: बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ के परिवार के कई सदस्य कोरोना पॉजिटिव
बता दें कि पलवल में कोरोना के कुल 58 मामले सामने आए हैं. राहत की बात ये है कि इनमें से 41 मरीज ठीक भी हो चुके हैं. पलवल में सिर्फ 17 ही एक्टिव मामले बचे हैं. पुलिस प्रशासन ने लोगों की लापरवाही को रोकने के लिए जुर्माने का प्रावधान किया है.