हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

तीन दिन से नहीं हो रही धान की सरकारी खरीद, गुस्साए किसानों ने अनाज मंडी के गेट पर जड़ा ताला - हसनपुर अनाज मंडी पलवल

पलवल की हसनपुर अनाज मंडी (Hasanpur Grain Market Palwal) में धान की सरकारी खरीद ना होने से गुस्साए किसानों ने मंडी के गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन (Farmers protested in Palwal) किया.

farmers protest on non-procurement of paddy
farmers protest on non-procurement of paddy

By

Published : Oct 28, 2021, 1:21 PM IST

पलवल: हसनपुर अनाज मंडी (Hasanpur Grain Market Palwal) में धान की सरकारी खरीद ना होने से नाराज किसानों ने मंडी के गेट पर ताला जड़कर प्रदर्शन (Farmers protested in Palwal) किया. किसानों के साथ आढ़ती भी प्रदर्शन में शामिल हुए. लगातार तीन दिन से किसान और आढ़ती मंडी में धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. किसानों और आढ़तियों का कहना है कि सरकारी खरीद के नाम पर उनसे पैसे मांगे जा रहे हैं. पैसे नहीं देने पर खरीद नहीं की जा रही है.

किसानों और आढ़तियों ने कहा कि ये मुदा उन्होंने ग्रीवेंस कमेटी में डॉक्टर बनवारी लाल के सामने भी रखा था, लेकिन उसके बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई. मंडी सचिव खुलेआम पैसा मांग रहा है. किसानों और आढ़तियों ने कहा कि जब तक उनकी कोई सुनाई नहीं करेगा तब तक वो गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठे रहेंगे. बता दें कि हसनपुर अनाज मंडी में तीन दिन से धान की फसल की सरकारी खरीद नहीं हो रही है. लिहाजा किसान और आढ़ती मंडी के गेट पर ताला लगाकर धरने पर बैठे हैं.

किसानों और मंडी एसोसिएशन ने मिलरों और खरीद एजेंसियों के अधिकारियों पर रिश्वत मांगने और धान की फर्जी खरीद करने का आरोप भी लगाया. किसानों का कहना है उनके धान को प्राइवेट एजेंसियां 12 सौ रुपये में खरीद रही हैं.

ये भी पढ़ें- सरकारी डिपो पर बांटा जा रहा गला-सड़ा गेहूं, विधायक बोले- अधिकारी बेलगाम, DC के खिलाफ सीएम को लिखा पत्र

किसानों ने कहा कि खरीद करने वाली एजेंसियां उनसे सरकारी खरीद के लिए 3 सौ से 4 सौ रुपये देने के लिए कह रही हैं. आढ़तियों ने कहा कि उनके साथ और किसानों के साथ अन्याय किया जा रहा है. जो मिल मालिक हैं वो उनसे पैसे देने की मांग कर रहे हैं. जब इस बारे में एसडीएम वकील अहमद और डीएफएसओ नरेंदर कुमार से बात की तो दोनों मामले पर चुप्पी साधते नजर आए. दोनों ये कहकर बात को टाल दिया कि खरीद करने वाली एजेंसी आ रही हैं. जल्द ही खरीद शुरू करवाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details