पलवल: जिले के नेशनल हाइवे-19 पर किसानों का धरना -प्रदर्शन लगातार जारी है. रोजाना सैकड़ों की संख्या में किसान धरना स्थल पर समर्थन देने पहुंच रहे हैं. पृथला विधानसभा के पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया आज तेवतिया पाल के सैकड़ों लोगों के साथ धरने पर पहुंचे और लोगों को संबोधित किया.
उन्होंने कहा कि फिलहाल किसान अपनी खेती-बाड़ी के कामों में जुटा हुआ है जैसे ही संयुक्त किसान मोर्चा जो आदेश देगा हजारों की संख्या में किसान प्रदर्शन करने को तैयार हैं. जब तक कृषि कानून रद्द नहीं होते और एमएसपी पर कानून नहीं बनती तब तक किसानों का प्रदर्शन जारी रहेगा और कांग्रेस भी किसानों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.
पलवल के नेशनल हाइवे-19 पर किसानों का धरना -प्रदर्शन लगातार जारी है, देखें वीडियो बता दें कि कुछ दिनों से धरना स्थल पर किसानों की संख्या थोड़ी कम हो रही है लेकिन किसान नेता इसके पीछे खेत में खड़ी फसलों का कारण बता रहे हैं. उनका कहना है कि भले ही किसान अपनी खेती-बाड़ी के कामों में जुट गए हो, लेकिन इससे किसान आंदोलन कमजोर नहीं होगा. आने वाले दिनों में 27 और 28 फरवरी को धरना स्थल पर चौपई व सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे.
ये भी पढ़ें- गुमशुदा किसानों की जानकारी ना होने पर संयुक्त किसान मोर्चा ने जताई चिंता
कार्यक्रम में हजारों की संख्या में किसान सामिल होंगे. धरना स्थल पर बड़े धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ होली का पर्व मनाया जाएगा. वहीं आगे जो आदेश संयुक्त किसान मोर्चा का होगा उसे हजारों की संख्या में किसान पहुंचकर सफल बनाएंगे. इस मौके पर पूर्व विधायक रघुवीर सिंह तेवतिया ने कहा कि वो भी एक किसान है और उनकी कांग्रेस पार्टी किसान आंदोलन का पूरी तरह से समर्थन कर रही है.