पलवल: हरियाणा के अन्य जिलों के साथ-साथ अब पलवल जिले (DAP shortage Palwal) में भी खाद के लिए पिछले दो दिनो से किसानों धक्के खा रहे हैं. खाद की किल्लत से परेशान किसानों का आज सब्र का बांध टूट गया. होडल में किसानों ने खाद के लिए नेशनल हाइवे-19 (Farmers Jam NH-19 In Hodal) को जाम कर दिया. वहीं हथीन में भी किसानों ने जयंती मोड़ पर जाम लगा दिया. होडल में नेशनल हाइवे-19 पर कई घंटों तक जाम लगा रहा. पुलिस की तमाम कोशिशों के बावजूद भी किसानों ने जाम नहीं खोला.
किसानों का कहना है कि खाद नहीं मिलने से उनकी गेंहू की बुआई नहीं हो पा रही है जिससे उनको काफी नुकसान हो रहा है. कई दिनों से झूठ बोला जा रहा है कि आज खाद आयेगा, लेकिन सिवाय परेशानी के किसानों को कुछ नहीं मिलता. उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन को जल्द से जल्द किसानों को खाद मुहैया कराना चाहिए.