पलवल:बेशक खेती को घाटे का सौदा माना जाने लगा है, लेकिन कुछ किसान अलग तरीकों से फसलें उगाकर अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. हम बात कर रहे हैं हरियाणा के पलवल जिले के किसानों की जो ऑफ सीजन में भी मूंग की खेती से कई तरह के लाभ ले रहे हैं. इस खेती को बीच की खेती भी कहा जाता है क्योंकि ये खेती गेहूं की फसल कटने के बाद और धान की फसल की बुआई से पहले ही 60 दिनों में पक कर तैयार हो जाती है, जो किसानों के लिए एक वरदान साबित हो रही है.
एक एकड़ में 10-15 हजार का मुनाफा
किसानों ने बताया कि इस मूंग की खेती में ज्यादा लागत नहीं आती और एक एकड़ में लगभग 10 से 15 हजार रुपये का मुनाफा हो जाता है व घर के लिए भी दाल हो जाती है. वहीं जो किसान बड़े पैमाने पर मूंग उगा रहे हैं उनको लाखों का फायदा हो जाता है. दूसरी तरफ जो गेहूं और धान की फसल की बिजाई करने में लागत आती है वह लागत इस खेती से निकल आती है.