पलवल: जिले के देवीलाल पार्क में रविवार को एकत्रित होकर किसानों ने विरोध प्रदर्शन किया और अध्यादेश वापस लेने की मांग की. किसानों ने प्रदर्शन के दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह मुस्तैद रहा. पुलिस ने जगह-जगह बैरिगेटिंग भी लगाई थी. इस दौरान किसान सभा पलवल के जिला प्रधान धर्मचंद ने कहा कि ये अध्यादेश किसान विरोधी है. इसलिए हम सब इसका विरोध कर रहे हैं.
धर्मचंद ने कहा कि 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने देश की जनता को आश्वासन दिया था कि हमारी सरकार बनने पर स्वामीनाथन रिपोर्ट को लागू करेंगे, लेकिन उसको लागू करना तो दूर, सरकार ने उल्टा सर्वोच्च न्यायालय में ये हलफनामा दे दिया कि हम स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू नहीं कर सकते.
वहीं भारतीय किसान यूनियन के पलवल जिला अध्यक्ष ऋषिपाल चौहान ने कहा कि सरकार द्वारा पारित किए गए तीनों अध्यादेश किसानों के हित में नहीं हैं. उन्होंने किसानों पर लाठीचार्ज की निंदा करते हुए कहा कि सरकार तुरंत प्रभाव से किसानों पर दर्ज किए गए केस को वापस ले.