पलवल:पलवल में किसानों ने केएमपी एक्सप्रेस वे के नजदीक भूमि का कलेक्टर रेट बढ़ाने की मांग को लेकर शुक्रवार को ताऊ देवीलाल पार्क में धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने उपायुक्त के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया. इस मौके पर केएमपी यूनियन के प्रधान भरत सहरावत, केएमपी यूनियन के प्रधान योगेंद्र भड़ाना और भारतीय किसान यूनियन के प्रधान ऋषिपाल चौहान भी मौजूद थे. इस अवसर पर तीनों यूनियन के प्रधानों ने किसानों की मांगों को उठाने के लिए एक दूसरी यूनियन का सहयोग करने का आश्वासन भी दिया.
पलवल: भूमि का कलेक्टर रेट बढ़ाने को लेकर किसानों ने दिया धरना - केएमपी एक्सप्रेस वे
केएमपी किसान यूनियन के प्रधान भरत सहरावत ने बताया कि पिछले तीन सालों से जमीन का कलेक्टर रेट नहीं बढ़ाया गया है. कलेक्टर रेट बढ़ाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को तीन बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है
ये भी पढ़ें- मॉनसून सत्रः 90 में से 81-82 विधायक ही रह गए हैं विधानसभा के सदस्य
केएमपी किसान यूनियन के प्रधान भरत सहरावत ने बताया कि पिछले तीन सालों से जमीन का कलेक्टर रेट नहीं बढ़ाया गया है. कलेक्टर रेट बढ़ाने की मांग को लेकर जिला उपायुक्त को तीन बार ज्ञापन भी दिया जा चुका है. उन्होंने कहा कि जिला उपायुक्त किसानों को ये कहकर गुमराह करने का काम कर रहे हैं कि सरकार के आदेश आने के बाद जमीन के कलेक्टर रेट बढ़ा दिए जाएगें जबकि सरकार ने कलेक्टर रेट बढ़ाने की पॉवर जिला उपायुक्त को दे रखी है. अगर किसानों की जमीन अधिग्रहण की जाती है तो किसानों को कम कलेक्टर रेट होने की वजह से कम मुआवजा मिलेगा. पलवल से लेकर गांव मिढ़कौला तक 25 गांवों के किसानों की अनदेखी की जा रही है. इसके अलावा किसानों को साल 2017 और 18 की रोयल्टी किसानों को नहीं मिल पा रही है और किसान जिला उपायुक्त कार्यालय के चक्कर काटकर थक चुके हैं.