पलवल: जिले की सभी मंडियों में तीन अध्यादेशों के विरोध में किसान और आढ़तियों ने मिलकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. हड़ताल कर रहे किसान और आढ़तियों ने कहा कि सरकार जो अध्यादेश लागू रही है, इससे किसानों और आढ़तियों का धंधा चौपट हो जाएगा. इस दौरान आढ़तियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
जेजेपी महासचिव के सामने नारेबाजी
जब सरकार के खिलाफ नारेबाजी की जा रही थी तो उसी समय जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पूर्व मंत्री हर्ष कुमार मौजूद थे. हर्ष कुमार ने हड़ताल में पहुंचकर आढ़तियों से अध्यादेश को सही से पढ़ने की नसीहत दी. उन्होंने आढतियों से कहा कि जो उनकी समस्या है उनको वो हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला से मिलकर समाधान कराएंगे.
हड़ताल में पहुंचे जेजेपी महासचिव, लगे सरकार के खिलाफ नारे, देखें वीडियो मंडियों में पसरा है सन्नाटा
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा जारी किए गए अध्यादेशों के विरोध में हरियाणा व्यापार मंडल के आह्वान पर पलवल जिले की सभी मंडियों के आढतियों ने अपना कारोबार बंद कर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. इस मामले को लेकर आसपास के किसान भी मंडी में फसल लेकर नहीं आ रहे हैं, जिसके कारण अनाज मंडियों में पूरा सन्नाटा पसरा हुआ है.
किसान और आढ़तियों ने की नारेबाजी
हड़ताल के दौरान आढतियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अध्यादेश को वापस लेने की मांग की है. आढ़तियों के समर्थन में हरियाणा किसान यूनियन भी समर्थन में उतर चुकी है. व्यापारियों का कहना है कि इस अध्यादेश से व्यापार पूरी तरह से ठप्प हो जाएगा. इतना ही नहीं किसान भी पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे.
उन्होंने कहा कि आज उनके बीच में जेजेपी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव हर्ष कुमार पहुंचे हैं और उन्होंने दुष्यंत चौटाला हरियाणा के डिप्टी सीएम से मिलकर समस्याओं को पूरा करने का आश्वासन दिया है. वहीं इनके समर्थन में उतरे किसान यूनियन के नेताओं में भी कहा कि वो किसानों और आढ़तियों के साथ हैं और कंधे से कंधा मिलकर पूरी तरह से इन अध्यादेशों का विरोध करेंगे.
ये भी पढ़ें- गुरनाम चढूनी ने 25 सितंबर को भारत बंद का किया ऐलान
गौरतलब है कि हरियाणा में अध्यादेश के खिलाफ विरोध पदर्शन ने जोर पकड़ लिया है. 20 सितंबर को भारतीय किसान यूनियन ने पूरे हरियाणा में हाईवे जाम और 25 सितंबर को भारत बंद का ऐलान किया है. अब कई किसान इस अध्यादेश के समर्थन में भी सामने आए हैं. समर्थन करने वाले किसानों का कहना है कि इस अध्यादेश के बाद बिचौलियों का खात्मा हो जाएगा.