हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: किसानों के धरने को समर्थन देने जोधपुर गांव से पहुंचे सैकड़ों किसान - palwal farmer news

कृषि कानूनों के विरोध में देशभर में किसान धरने पर हैं. पलवल में भी किसान धरना लगातार जारी है. मंगलवार को किसानों ने पगड़ी संभाल कार्यक्रम मनाया.

जोधपुर गांव किसान प्रदर्शन पलवल

By

Published : Feb 24, 2021, 1:43 PM IST

Updated : Mar 2, 2021, 12:04 PM IST

पलवल: किसानों के धरने में जोधपुर गांव के सैकड़ो किसानों ने अपना समर्थन दिया। इस दौरान उन्होंने ट्रैक्टर रैली निकाली और गीतों के माध्यम से केंद्र सरकार और कृषि कानूनों का जमकर विरोध जताया। वहीं दूसरी ओर पूरे दिन धरने में समर्थन देने वालों का सिलसिला जारी रहा।

ये भी पढ़ें-कुरुक्षेत्र: 12वीं की छात्रा से पांच युवकों पर दुष्कर्म का आरोप, पुलिस के शिकंजे में एक आरोपी

पूर्व सरपंच धर्मपाल ने बताया कि मंगलवार को गांव जोधपुर से किसान संघर्ष समिति के नेतृत्व में सैकड़ों किसान केएमपी-केजीपी इंटरचेंज पर चल रहे धरने को समर्थन देने पहुंचे. उन्होंने कहा कि उनके द्वारा ट्रैक्टरो में भरकर किसानो के लिए खाद्य सामग्री भी लाई गई है। सरकार की हठधर्मिता को देखते हुए किसानों को अब यह लगने लगा है कि उनका यह आंदोलन अभी और लम्बा चलने वाला है।

धर्मपाल ने कहा कि जल्द ही किसानों द्वारा सरकार की कार्यप्रणाली की पोल खोली जाएगी और एमएसपी लागू करने की मांग की जाएगी। किसानों ने बताया कि आंदोलन के लंबे समय तक चलने की उम्मीद है। इसलिए नई झोपड़ियां बनाई जाएंगी। गर्मी से बचने का पूरा इंतजाम किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फिर बढ़ने लगा कोरोना का खतरा! मंगलवार को मिले 131 नए केस

Last Updated : Mar 2, 2021, 12:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details