हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल शुगर मिल में ब्रेक डाउन होने से किसान हुए परेशान, जमकर किया प्रदर्शन - पलवल में किसानों का प्रदर्शन

पलवल शुगर मिल (palwal sugar mill) में आई तकनीकी खराबी के चलते मिल को बीती रात बंद कर दिया गया. मिल के बंद होने से गुस्साए किसानों ने शनिवार को मिल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

palwal sugar mill
palwal sugar mill

By

Published : Feb 12, 2022, 5:03 PM IST

पलवल:पलवल शुगर मिल (palwal sugar mill) में बार-बार ब्रेक डाउन होने के कारण किसानों को गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने शनिवार को मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी. किसानों ने कहा कि शुक्रवार करीब एक बजे से मिल बंद पड़ी हुई है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बार-बार मिल बंद हो जाती है. किसानों द्वारा हंगामा करने पर गन्ना विकास अधिकारी बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया. दोपहर बाद मिल को शुरू कर दिया गया, जिसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ.

दरअसल पलवल शुगर मिल में तकनीकी कमी आने के चलते शुक्रवार को ब्रेक डाउन को गया था. किसान शुक्रवार की पूरी रात मिल शुरू होने का इंतजार करते रहे. किसानों ने मिल अधिकारियों से ब्रेक डाउन के बारे में शिकायत की, परंतु कोई संतोषजनक जवाब किसानों को नहीं दिया गया. शनिवार दोपहर को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसान मिल में ही धरने पर बैठ गए और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.

पलवल शुगर मिल में लगी गन्ने की ट्रालियों की लाइन

प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर से मिल बंद पड़ी हुई है और करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मिल शुरू नहीं की गई. बार-बार ब्रेकडाउन होने का कारण गीला बगास और गन्ना खींचने वाली चेन का सिकुड़ना बताया जाता है. समय पर गन्ना की पिराई न होने से गन्ना सूखने लगा है, जिससे गन्ने का वजन कम हो रहा है. किसानों का गन्ना खेतों में पड़ा हुआ है. पहली पर्चियों के गन्ने की पिराई नहीं हो रही है. मजदूरों का भार भी किसानों पर पड़ा रहा है. यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर देंगे.

ये भी पढ़ें-हरियाणा में फल सब्जियों के दाम जारी, मंडी में बढ़ गए मशरूम, मेथी, मिर्च और अनार के भाव

किसानों के प्रदर्शन करने पर गन्ना विकास अधिकारी बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने का प्रयास किया. बिजेंद्र सिंह ने बताया कि शुक्रवार की रात को 10 बजे मिल में तकनीकी खराबी आने के कारण मिल को बंद करना पड़ा था. खराबी को ठीक करने के लिए कर्मचारी लगे हुए थे, दोपहर बाद मिल शुरू किया गया.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details