पलवल:पलवल शुगर मिल (palwal sugar mill) में बार-बार ब्रेक डाउन होने के कारण किसानों को गुस्सा फूट पड़ा. किसानों ने शनिवार को मिल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए आंदोलन की चेतावनी दी. किसानों ने कहा कि शुक्रवार करीब एक बजे से मिल बंद पड़ी हुई है, जिससे किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. मिल प्रबंधन की लापरवाही के चलते बार-बार मिल बंद हो जाती है. किसानों द्वारा हंगामा करने पर गन्ना विकास अधिकारी बिजेंद्र सिंह मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाया. दोपहर बाद मिल को शुरू कर दिया गया, जिसके बाद किसानों का गुस्सा शांत हुआ.
दरअसल पलवल शुगर मिल में तकनीकी कमी आने के चलते शुक्रवार को ब्रेक डाउन को गया था. किसान शुक्रवार की पूरी रात मिल शुरू होने का इंतजार करते रहे. किसानों ने मिल अधिकारियों से ब्रेक डाउन के बारे में शिकायत की, परंतु कोई संतोषजनक जवाब किसानों को नहीं दिया गया. शनिवार दोपहर को किसानों का गुस्सा फूट पड़ा और किसानों ने मिल प्रबंधन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया. किसान मिल में ही धरने पर बैठ गए और प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करने लगे.
प्रदर्शन कर रहे किसानों ने बताया कि शुक्रवार दोपहर से मिल बंद पड़ी हुई है और करीब 24 घंटे बीत जाने के बाद भी मिल शुरू नहीं की गई. बार-बार ब्रेकडाउन होने का कारण गीला बगास और गन्ना खींचने वाली चेन का सिकुड़ना बताया जाता है. समय पर गन्ना की पिराई न होने से गन्ना सूखने लगा है, जिससे गन्ने का वजन कम हो रहा है. किसानों का गन्ना खेतों में पड़ा हुआ है. पहली पर्चियों के गन्ने की पिराई नहीं हो रही है. मजदूरों का भार भी किसानों पर पड़ा रहा है. यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो किसान राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर देंगे.