हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: कड़कड़ाती ठंड में किसानों का आंदोलन 48वें दिन भी जारी - पलवल किसान आंदोलन

पलवल के एनएच-19 स्थित अटोहां चौक पर किसानों आंदोलन कडकड़ती ठंड के बीच जारी है. किसानों का कहना है कि जब तक काले कानून वापस नहीं लिए जाएंगे तब तक किसानों का आंदोलन जारी रहेगा.

palwal Farmer movement agricultural law
कड़कती ठंड में किसानों का आंदोलन 48वें दिन भी जारी

By

Published : Jan 19, 2021, 8:37 PM IST

पलवल: एनएच-19 स्थित अटोहां चौक पर किसानों का धरना प्रदर्शन 48 वें दिन भी कडकड़ती ठंड के बीच जारी है. साथ ही 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल भी किसानों द्वारा लगातार जारी है. इस दौरान भूख हड़ताल में उड़ीसा के भी 11 किसान बैठे हुए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि जब तक ये तीनो काले कानून वापस नहीं होते है. तब तक उनका ये आंदोलन निरंतर जारी रहेगा.

किसान नेता केपी सिंह का कहना है कि बीती 15 जनवरी को किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ता के दौरान किसान बैठक में पहले पहुंचे थे और सरकार के मंत्री 13 मिनट देरी से पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर किसानों की तैयारी जारी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में दाखिल होंगे.

ये भी पढ़ें:HSSC की पुलिस भर्ती के आवेदन में ये एफिडेविट देना हुआ अनिवार्य

किसान नेता ने आगामी वार्ता को लेकर कहा कि प्रधानमंत्री और गृहमंत्री को भगवान सद बुद्धि दे और गणतंत्र दिवस पर ऐसा कार्य हो कि पूरे संसार और विश्व में विख्यात हो कि किसानों की बात को प्रधानंत्री ने माना. वहीं उन्होंने कहा कि हमारे प्रतिनिधी और शीर्ष नेता जो सरकार के साथ बैठक कर रहे उन पर पूरा भरोसा है. आगे जो वो फैसला लेंगे वो हमारे लिए मान्य है. उन्होंने कहा कि हमारा ये आंदोजन तब तक जारी रहेगा जब तक ये तीनो काले कानून वापस नहीं हो जाते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details