पलवल: एनएच-19 स्थित अटोहां चौक पर किसानों का धरना प्रदर्शन 48 वें दिन भी कडकड़ती ठंड के बीच जारी है. साथ ही 24 घंटे की क्रमिक भूख हड़ताल भी किसानों द्वारा लगातार जारी है. इस दौरान भूख हड़ताल में उड़ीसा के भी 11 किसान बैठे हुए हैं. किसान नेताओं का कहना है कि जब तक ये तीनो काले कानून वापस नहीं होते है. तब तक उनका ये आंदोलन निरंतर जारी रहेगा.
किसान नेता केपी सिंह का कहना है कि बीती 15 जनवरी को किसानों और सरकार के बीच हुई वार्ता के दौरान किसान बैठक में पहले पहुंचे थे और सरकार के मंत्री 13 मिनट देरी से पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस को लेकर किसानों की तैयारी जारी है. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में किसान ट्रैक्टर लेकर दिल्ली में दाखिल होंगे.