हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हर खेत स्वस्थ खेत योजना के फजलपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन, मिट्टी के लिए नमूने - Palwal news in hindi

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल (Agriculture and Farmers Welfare Department Palwal) द्वारा फजलपुर में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया (Farmer Awareness Camp in Fazalpur) गया. इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे.

Farmer Awareness Camp in Fazalpur
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल द्वारा फजलपुर में किसान जागरूकता शिविर

By

Published : May 5, 2022, 2:00 PM IST

Updated : May 5, 2022, 2:08 PM IST

पलवल: कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल (Agriculture and Farmers Welfare Department Palwal) द्वारा हर खेत स्वस्थ खेत योजना के अंर्तगत आज वीरवार को जिले के गांव फजलपुर में किसान जागरूकता शिविर का आयोजन किया (Farmer Awareness Camp in Fazalpur) गया. इस अवसर पर कृषि उपनिदेशक डॉ. पवन शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे. इस मौके पर किसान के खेत से मिट्टी के नमूने लिए गए ताकि किसानों को भूमि की उर्वरक शक्ति के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान करने के लिए सॉयल हेल्थ कार्ड जारी किया जा सके.

कृषि उपनिदेशक पलवल डॉ. पवन शर्मा (Agriculture Deputy Director Palwal Pawan Sharma) ने बताया कि जिले के प्रत्येक किसान को खेती करने से पहले खेत की मिट्टी व पानी की जांच अवश्य करवानी चाहिए. भूमि में मौजूद पोषक तत्वों के आधार पर ही किसान फसलों की बिजाई का चयन करें. उन्होंने कहा कि मिट्टी में उर्वरक शक्ति होगी तो फसल की पैदावार भी अधिक होगी. डॉ. पवन शर्मा ने कहा कि हर खेत स्वस्थ खेत योजना के अंर्तगत किसानों के खेतों से मिट्टी व पानी के नमूने लिए जा रहे है, इसके उपरांत प्रयोगशाला में मिट्टी व पानी की जांच की जाएगी. जांच के बाद किसानों को सॉयल हेल्थ कार्ड जारी किया जाएगा.

हर खेत स्वस्थ खेत योजना के फजलपुर में जागरूकता शिविर का आयोजन

सॉयल हेल्थ कार्ड के जरिये किसानों को भूमि में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जानकारी हासिल होगी. जिसके अनुरूप किसान अपने खेत में सूक्ष्म पोषक तत्वों का संतुलन बनाकर फसलों के उत्पादन को बढ़ा सकते हैं. उन्होंने कहा कि मिट्टी व पानी की जांच के बारे में किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा (Pawan Sharma on Awareness Camp) है. हथीन ब्लॉक में 29 हजार सैंपल लेने का टारगेट विभाग द्वारा दिया गया है, जबकि पृथला ब्लॉक में 27 हजार सैंपल लिए जाएगें. किसानों को कार्ड पर अंकित मात्रा के अनुसार ही खेत में खाद डालना होगा. ऐसा करने से फसल की लागत कम हो जाएगी और किसानों को आर्थिक लाभ होगा.

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग पलवल द्वारा फजलपुर में किसान जागरूकता शिविर

वहीं, किसान दलजीत सिंह ने बताया कि फसल की बिजाई करने से पहले किसानों को मिट्टी व पानी की जांच अवश्य करवानी चाहिए. सॉयल हेल्थ कार्ड से भूमि में मौजूद पोषक तत्वों के बारे में जानकारी प्राप्त होती है. जिन पोषक तत्वों की कमी है, उन्हें पूरा करने के लिए पर्याप्त मात्रा में खाद डालें और कीटनाशकों का प्रयोग करें ताकि भूमि के स्वास्थ्य में सुधार हो सके और फसल की पैदावार में लगातार बढ़ोत्तरी हो.

ये भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने रोहतक को दी सात सौ करोड़ से अधिक की सौगात

Last Updated : May 5, 2022, 2:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details