पलवल में फर्जी रजिस्ट्री का मामला पलवल: होडल लिखी गांव पलवल में एक बहन ने अपने ही भाई और भाभी पर गंभीर आरोप लगाया है. आरोप है कि पीड़िता के भाई और भाभी ने करोड़ों रुपये की जमीन की फर्जी रजिस्ट्री कराई है. महिला ने इसकी शिकायत नायब तहसीलदार से की. महिला की शिकायत के बाद नायब तहसीलदार ने हसनपुर थाना पुलिस को फर्जी रजिस्ट्री कराने वाले गवाह और नंबरदार के खिलाफ शिकायत दी. मामले में डीएसपी सज्जन सिंह ने कहा है कि इसकी जांच की जा रही है और जल्द ही आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा.
अभी पलवल में फर्जी रजिस्ट्री का मामला शांत नहीं हुआ था कि उसके बाद दूसरी फर्जी रजिस्ट्री होडल के हसनपुर खंड से सामने आई है. लीखी गांव की पीड़िता किशमिश ने भाई और भाभी श्यामवती पर फर्जी तरीके से करोड़ों रुपये के कीमत की लगभग दो एकड़ जमीन की रजिस्ट्री कराने का आरोप लगाया है. वहीं इस मामले में नम्बरदार, वकील और अन्य कई लोग शामिल बताए गए हैं.
जानकारी मिलते ही पीड़िता ने मामले की शिकायत नायब तहसीलदार प्रेमप्रकाश को दी और जमीन की फर्जी तरीके से कराई गई रजिस्ट्री को कैंसिल किए जाने की गुहार लगाई. मुजेसर बल्लभगढ़ निवासी किशमिश ने बताया कि उसकी भतीजी रिसिका पीड़िता के आधार कार्ड को उसके घर से चुराकर ले गई. पीड़ित महिला ने शिकायत में बताया कि खरीददार मंगल सिंह, देवेंद्र सिंह नंबरदार गवाह बने.
यह भी पढ़ें-पैरोल लेना हर कैदी का अधिकार, हम किसी के अधिकार को नहीं छीन सकते: राज्यसभा सांसद
बलमत निवासी गांव लीखी, बिक्रेता श्यामवती, एडवोकेट विष्णु कुमार, भूपेंद्र निवासी भैंडोली ने मिलकर उसकी जमीन को फर्जी तरीके से बैयनामा करके बिक्री कर दिया. जबकि वह आज तक अपनी जमीन को बेचने के लिए तहसील कार्यालय में ही नहीं गई. जब उसे जमीन बिक्री के मामले की जानकारी मिली, तो वह तहसील कार्यालय पहुंची. पीड़िता ने संयुक्त सब रजिस्ट्रार से बिक्री की गई जमीन को कैंसिल करने, मामले में लिप्त आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई करने और जमीन को वापस दिलाए जाने की मांग की है. वहीं जब इस बारे में डीएसपी सज्जन सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि मामले की शिकायत पुलिस को मिली है. इस मामले में पुलिस जांच करेगी. जिसके बाद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया जाएगा.