पलवल:गुरुवार को जिले से फर्जी तरीके से गन लाईसेंस बनाने का मामला प्रकाश में आया है. जिला उपायुक्त की जांच में ये खुलासा हुआ है कि दो लोगों के नाम पर फर्जी गन लाइसेंस जारी किए गए हैं. जिस दिन इन दोनों लाइसेंसों का जारी किया गया था उस दिन सरकारी छुट्टी थी.
कैंप थाना पुलिस ने जिला उपायुक्त द्वारा मिली शिकायत पर दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि किस व्यक्ति ने इन लाईसेंसों को जारी किया है.
थाना प्रभारी देवेंद्र ने बताया कि जिला उपायुक्त के माध्यम से शिकायत मिली कि आर्म्स लाइसेंसो की जांच में पाया गया कि 6 जून को दो लाईसेंस जारी हुए जबकि उस दिन सरकारी छुट्टी थी. जिनमें एक धारम पट्टी निवासी वीर सिंह और दूसरा सिद्ध बाबा मंदिर गांव भिडूकी निवासी राहुल के नाम पर है.
जांच में पाया गया कि इन दोनों लाईसेंसों का मिलान उनके रिकॉर्ड से बिल्कुल मेल नहीं खा रहा जबकि विभाग से अंतिम शस्त्र लाईसेंस 8 मार्च 2019 को जारी किया गया है. इन दोनों लाइसेंसों की कॉपी से लगता है कि किसी व्यक्ति द्वारा फर्जी शस्त्र लाईसेंस जारी किए जा रहे हैं.
पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विभिन्न मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है,लेकिन अभी ये पता नहीं लग पाया है कि इन लाईसेंसों को किसने बनाया है. पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.