हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग टीम की पलवल में कार्रवाई, 8 बेड का क्लिनिक चलाने वाला 12वीं पास फर्जी डॉक्टर गिरफ्तार - होडल थाना पुलिस

फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग ने पलवल में क्लिनिक पर छापामारा है. टीम को राहुल क्लीनिक पर 12वीं पास व्यक्ति (fake doctor caught in Palwal) मरीजों का इलाज करते हुए मिला. इस फर्जी डॉक्टर के खिलाफ टीम ने केस दर्ज कराया है. टीम ने क्लिनिक से बड़ी संख्या में अंग्रेजी दवाइयां जब्त की हैं.

Faridabad CM flying team Action in Palwal
फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग टीम की पलवल में कार्रवाई

By

Published : Mar 13, 2023, 7:56 PM IST

पलवल: फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग टीम ने होडल में अवैध रूप से चल रहे एक क्लीनिक पर छापेमार कार्रवाई की है. इस क्लीनिक पर मरीजों का इलाज कर रहा व्यक्ति 12वीं पास था. जिसके पास क्लीनिक चलाने से संबंधित किसी तरह के कोई वैध दस्तावेज भी नहीं थे. जिला स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर अक्षत जैन की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ होडल पुलिस थाना पलवल में केस दर्ज कर उसे काबू किया है. छापेमारी के दौरान सीएम फ्लाइंग टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व स्थानीय पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहे.

फरीदाबाद सीएम फ्लाइंग के डीएसपी राजेश चेची ने बताया कि उनकी टीम को काफी दिनों से सूचना मिल रही थी कि होडल में बस स्टैंड के पास राहुल क्लीनिक के नाम से एक क्लीनिक चल रहा है. जिसमें बतौर डॉक्टर इलाज करने वाले व्यक्ति के पास कोई वैध डिग्री नहीं है. यहां डॉक्टर द्वारा छोटे बच्चों को स्टेरॉयड जैसी घातक दवाई दी जाती है. सूचना के आधार पर उनकी टीम ने राहुल क्लीनिक पर छापामारा.

पढ़ें:रोहतक में इन्फ्लुएंजा वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, संक्रमित मरीजों की दवाई और इलाज के लिए अलग व्यवस्था

छापेमारी के दौरान राहुल क्लीनिक में एक व्यक्ति लोगों का इलाज करता हुआ मिला. जिसकी पहचान अमर सिंह निवासी गांव भीड़ूकी हाल तुलाराम कॉलोनी होडल के रूप में हुई है. इस दौरान मौके पर क्लीनिक में करीब 10 से 15 मरीज इलाज कराने के लिए बैठे हुए थे. यह क्लीनिक आठ बेड का था. जिन पर मरीजों का इलाज हो रहा था.

बतौर डॉक्टर कार्य कर रहा अमर सिंह टीम को मेडिकल डिग्री व अस्पताल चलाने से संबंधित दस्तावेज पेश नहीं कर पाया. इतना ही नहीं, अमर सिंह ने टीम को बताया कि वह बारहवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है. उसने पलवल स्थित बच्चों के दो निजी अस्पतालों में काफी दिनों तक काम किया था, जिसके आधार पर वह बच्चों और बड़ों का इलाज करता है लेकिन उसने ना तो डॉक्टरी की पढ़ाई की है और ना ही उसके पास कोई वैध डिग्री है.

पढ़ें:Big Hospitals to open Medical College : अब बड़े अस्पताल भी खोल सकेंगे मेडिकल कॉलेज, सरकार देगी छूट

छापेमारी के दौरान टीम को मौके से काफी मात्रा में अंग्रेजी दवाइयां, इलाज करने के उपकरण व अन्य स्टेरॉयड दवाइयां मिली हैं. जिनका प्रयोग बच्चों के इलाज में किया जा रहा था जो कि बच्चों के लिए बेहद ही घातक है. छापेमारी के दौरान टीम के साथ स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर व पुलिस टीम भी मौजूद थी. स्वास्थ्य विभाग के मेडिकल अधिकारी डॉक्टर अक्षत जैन की शिकायत पर होडल थाना पुलिस ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज कर उसे मौके पर काबू कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details