पलवल: पलवल अपराध जांच शाखा व शहर थाना पुलिस की टीम ने नकली मोबिल ऑयल बेचने वाली एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया (Factory selling fake mobil oil busted in Palwal ) है. इस फैक्ट्री के जरिए नकली मोबिल ऑयल को नामी कंपनी के डिब्बों में भरकर बेचा जा रहा था. गल्फ कंपनी के अधिकारी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी से नकली मोबिल ऑयल को असली कंपनी की मोहर लगे डिब्बों में भरकर बेचने सहित विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर एक आरोपी को मौके से गिरफ्तार किया गया (fake mobil oil Factory in Palwal) है.
शहर थाना प्रभारी रेनू देवी ने बताया कि मोबिल ऑयल कंपनी गल्फ के अधिकारी सतीश शर्मा ने इस फैक्ट्र के खिलाफ शिकायत दी थी. शिकायत में कंपनी का नकली माल बेचने वालों पर उचित कार्रवाई की मांग की गई थी. उन्होंने बताया कि पुलिस को 7 अक्टूबर की देर शाम सूचना मिली थी कि पलवल सांई कॉलोनी में एक व्यक्ति गल्फ कंपनी के डिब्बों में नकली ऑयल भरकर बेच रहा है. पुलिस ने जब मौके पर पहुंचकर चैक किया तो वहां गल्फ कंपनी के नाम के डिब्बों में नकली ऑयल पैक किया जा रहा था.