हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चुनाव से पहले नोडल अधिकारियों की बैठक, दी गई EVM और VVPAT से जुड़ी ट्रेनिंग - हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019

पलवल, होडल और हथीन के माइक्रो आब्जर्वरों को ट्रेनिंग दी गई है. ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो आब्जर्वरों को वीवीपैट मशीन और ईवीएम मशीन को चालू करना, मशीन को ऑपरेट करना सिखाया गया.

नोडल अधिकारियों की बैठक

By

Published : Oct 12, 2019, 6:06 PM IST

पलवलःहरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पलवल लघु सचिवालय में कॉन्फ्रेंस हॉल में माइक्रो आब्जर्वरों की बैठक ली गई. इस दौरान अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. पलवल उपमंडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की.

नोडल अधिकारियों को दी गई ईवीएम और वीवीपैट से जुड़ी ट्रेनिंग

अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग
वीवीपैट और ईवीएम मशीन ट्रेनर सुरेश कुमार ने बताया कि पलवल, होडल और हथीन के माइक्रो आब्जर्वरों को ट्रेनिंग दी गई है. ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो आब्जर्वरों को वीवीपैट मशीन और ईवीएम मशीन को चालू करना, मशीन को ऑपरेट करना सिखाया गया. उन्होंने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगें. इसके अलावा मतदाताओं पर भी पैनी नजर रखी जाएगी ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार का कोई अवरोध पैदा ना हो.

मतदाताओं से अपील
उन्होंने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान के बाद वीवीपैट और ईवीएम मशीन की सील बंद पैकिंग करवाऐं और उसके बाद में दिए गए परफोर्मा को भरकर कार्यालय में जमा करवाऐं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाऐं. उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर भाग ले. मतदान के दिन मतदान करने जरुर जाए.

ये भी पढ़ेंःचंडीगढ़: इनेलो ने घोषणा पत्र किया जारी, किसानों के लिए की ये बड़ी घोषणाएं

21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव

बता दें कि चुनाव आयोग ऐलान के मुताबिक हरियाणा में 21 अक्टूबर को मतदान होना है. हरियाणा विधानसभा चुनाव में एक ही चरण में मतदान होगा. जबकि 24 अक्टूबर को मतगणना की जाएगी. इन चुनावों में हिस्सा लेने के लिए उम्मीदवारों को चार अक्टूबर तक नामांकन कराना था और 7 अक्टूबर तक नामांकन वापस लिए जा सकते थे. फिलहाल तो पार्टी उम्मीदवार चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं.

ये भी पढ़ेंः लोगों पर स्वीप कार्यक्रम का हुआ असर, मतदाताओं की संख्या में हुई बढ़ोत्तरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details