पलवलःहरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर शनिवार को पलवल लघु सचिवालय में कॉन्फ्रेंस हॉल में माइक्रो आब्जर्वरों की बैठक ली गई. इस दौरान अधिकारियों को चुनाव प्रक्रिया के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई. पलवल उपमंडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बैठक की अध्यक्षता की.
अधिकारियों को दी गई ट्रेनिंग
वीवीपैट और ईवीएम मशीन ट्रेनर सुरेश कुमार ने बताया कि पलवल, होडल और हथीन के माइक्रो आब्जर्वरों को ट्रेनिंग दी गई है. ट्रेनिंग के दौरान माइक्रो आब्जर्वरों को वीवीपैट मशीन और ईवीएम मशीन को चालू करना, मशीन को ऑपरेट करना सिखाया गया. उन्होंने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर चुनाव प्रक्रिया के दौरान चुनाव की सभी गतिविधियों पर पैनी नजर रखेगें. इसके अलावा मतदाताओं पर भी पैनी नजर रखी जाएगी ताकि मतदान के समय किसी भी प्रकार का कोई अवरोध पैदा ना हो.
मतदाताओं से अपील
उन्होंने बताया कि माइक्रो आब्जर्वर मतदान के बाद वीवीपैट और ईवीएम मशीन की सील बंद पैकिंग करवाऐं और उसके बाद में दिए गए परफोर्मा को भरकर कार्यालय में जमा करवाऐं. उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी तालमेल के साथ कार्य करें और चुनाव प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करवाऐं. उन्होंने जिले के मतदाताओं से अपील करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व में बढ़चढ़कर भाग ले. मतदान के दिन मतदान करने जरुर जाए.