हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में अपनी नौकरी की सुरक्षा को लेकर बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पलवल में अपनी नौकरी की सुरक्षा को लेकर बिजली कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. यूनियन के प्रधान ने बताया कि जो कर्मचारी 15 सालों से अपनी सेवा दे रहे हैं, सरकार उनको हटाने की योजना बना रही है.

Electricity workers protest in Palwal
Electricity workers protest in Palwal

By

Published : Jun 11, 2020, 6:13 PM IST

पलवल: जिले में बिजली कर्मचारियों ने अपनी समस्याओं को लेकर उपमंडल कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. कर्मचारियों ने सरकार और अधिकारियों पर आरोप लगाते हुए कहा कि जो कर्मचारी 10 से 15 सालों से विभाग में काम कर रहे हैं, सरकार उनको हटा रही है.

कर्मचारियों ने कहा कि अगर सरकार और विभाग के अधिकारियों ने इनको हटाया तो प्रदेश स्तर पर एक बहुत बड़ा आंदोलन किया जाएगा. यूनियन के प्रधान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि आज जो प्रदर्शन उन्होंने किया है यह अपनी मांगों को लेकर किया है. उन्होंने बताया कि कोरोना जैसी महामारी में भी बिजली कर्मचारी अपनी जान की परवाह किए बिना लगातार जनता और निगम की सेवा में लगे हुए हैं.

पलवल में बिजली कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, देखें वीडियो

उन्होंने कहा कि बिजली निगम में कर्मचारियों की भारी कमी है. उन्होंने बताया कि इस संकट की घड़ी में भी निगम के कुछ अधिकारी कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान करने की बजाए, कर्मचारियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि विभाग में सुरक्षा उपकरणों की भारी कमी है.

उन्होंने बताया कि सरकार और उनके विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को हटाने की फिराक में है, लेकिन वो इन कर्मचारियों को नहीं हटने देंगे. चाहे उसके लिए उनको बड़े स्तर पर आंदोलन करना पड़े.

ये भी जानें-हिसार: सेवा भारती शाखा नारनौंद ने 12 औषधियों से तैयार काढ़े का किया वितरण

ABOUT THE AUTHOR

...view details