पलवल: सोमवार को बिजली बोर्ड के निजीकरण को लेकर पलवल बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर सरकार और विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. बिजली विभाग के कर्मचारियों ने कहा कि ये तो सरकार के लिए एक नमूना है, अगर सरकार ने बिजली विभाग का निजीकरण किया तो देश और प्रदेश के सभी बिजली कर्मचारी एक बड़ा आंदोलन करेंगे.
बिजली विभाग के यूनियन के जिला प्रधान उदयवीर सौरात ने बताया कि सरकार बिजली विभाग का निरीक्षण करने जा रही है. जिसको लेकर उन्होंने काली पट्टी बांधकर सरकार के खिलाफ रोष प्रकट किया है.
बिजली विभाग के कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर किया प्रदर्शन, देखें वीडियो उदयवीर ने बताया कि सरकार ने जो कर्मचारियों से वादा किया था कि बिजली विभाग का निजीकरण नहीं किया जाएगा अब सरकार अपने वादे से मुकर रही है और विभाग का निजीकरण करने जा रही है. जिसका कर्मचारियों और उपभोक्ताओं पर काफी असर पड़ेगा, क्योंकि निजीकरण होने पर उपभोक्ताओं पर मनमानी बिलों थोंपे जाएंगे.
उन्होंने बताया कि विभाग में ठेके पर और डीसी रेट पर रखे विभाग में कर्मचारियों को बाहर निकाला जाएगा. उन्होंने बताया कि अगर सरकार ने निजीकरण किया तो देश और प्रदेश के सभी बिजली कर्मचारी एकत्रित होकर देश स्तर पर एक बड़ा आंदोलन करेंगे.