पलवल: महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन पलवल में ईवीएम के मास्टर ट्रेनरों द्वारा मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट और मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया गया. इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी जितेंद्र कुमार ने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान इस बार वीवीपैट मशीन का प्रयोग किया जा रहा है. मतदाता जब अपने मत का प्रयोग करेगा तो वीवीपैट मशीन पर एक पर्ची प्रिंट हो जाएगी और वीवीपैट मशीन के डिस्प्ले पर सात सैकिंड के लिए सीरियल नंबर, नाम और किस प्रत्याशी को वोट किया गया दिखाई देगी.
EVM और VVPAT की दी जा रही है ट्रेनिंग, चुनाव आयोग इलेक्शन को लेकर हुआ संजीदा - पलवल
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर जिले के महात्मा गांधी सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट और मतदान प्रक्रिया का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इस अवसर पर उपमंडल अधिकारी जितेंद्र कुमार व जिला उद्यान अधिकारी अब्दुल रज्जाक मौजूद रहे.
साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए मतदान अधिकारियों व कर्मचारियों को ईवीएम व वीवीपैट मशीन के बारे में पूर्ण ज्ञान होना चाहिए. उन्होंने कहा कि मतदान प्रक्रिया के दौरान अगर कोई एजेंट चेलेंज करता है, तो मतदान अधिकारी पहले उससे फार्म 49 अवश्य भरवाऐं और टेस्ट वोट करवाऐं. यह टेस्ट वोट सभी पोलिंग एजेंट की मौजूदगी में होगा और उसकी वीडियोग्राफी भी की जाएगी.
उन्होंने बताया कि पोलिंग एजेंट किसी भी उम्मीदवार को वोट डालने के लिए स्वतंत्र है. टेस्ट वोट की जांच कर एजेंट को दिखाया जाएगा और जो टेस्ट वोट किया जाएगा उसको अधिकारी की मौजूदी में नोट किया जाएगा. ताकि वोट की गिनती के दौरान डाला गया टेस्ट वोट माईनस किया जा सके.