पलवल:हरियाणा में इस समय गेहूं की कटाई जोरों पर है. किसान का सोना कहे जाने वाली गेहूं की फसल पककर खेतों में तैयार खड़ी है. किसान इसकी हाथों से भी कटाई कर रहा है, लेकिन बहुत कम संख्या में कंबाइन हार्वेस्टर मशीन हरियाणा में आ रहे हैं.
मशीनरी कम होने के बावजूद भी किसान अपने परिवार के साथ खेत की कटाई कर रहा है. खेत की कटाई करने में जहां किसान शामिल है. वहीं किसान के परिवार में पढ़े लिखे लोग भी खेतों की कटाई में खूब काम कर रहे हैं. खेतों में गेहूं की कटाई कर रही नीतू ने बताया कि वो बीकॉम पास है और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का टेस्ट भी क्लियर कर चुकी है. लॉक डाउन होने की वजह से लेबर की कमी है, इसलिए वह अपने परिवार के साथ मिलकर खेत में गेहूं की कटाई कर रही हैं.