हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

लॉकडाउन: लेबर नहीं मिला तो किसान की ग्रजुएट बेटी ने शुरू की गेहूं कटाई - ग्रेजुएट खेतों में काम

लॉकडाउन में इस समय में किसान के सामने संकट की घड़ी है. फसल कटाई के लिए लेबर की भारी कमी है, जिस वजह से पूरा परिवार फसल कटाई में जुट गया है, विस्तार से पढ़ें.

due to scarcity of agriculture labor educated youth compromising to harvest crop in field
बर ना मिलने से किसान परेशान

By

Published : Apr 9, 2020, 8:01 PM IST

Updated : Apr 10, 2020, 12:31 PM IST

पलवल:हरियाणा में इस समय गेहूं की कटाई जोरों पर है. किसान का सोना कहे जाने वाली गेहूं की फसल पककर खेतों में तैयार खड़ी है. किसान इसकी हाथों से भी कटाई कर रहा है, लेकिन बहुत कम संख्या में कंबाइन हार्वेस्टर मशीन हरियाणा में आ रहे हैं.

मशीनरी कम होने के बावजूद भी किसान अपने परिवार के साथ खेत की कटाई कर रहा है. खेत की कटाई करने में जहां किसान शामिल है. वहीं किसान के परिवार में पढ़े लिखे लोग भी खेतों की कटाई में खूब काम कर रहे हैं. खेतों में गेहूं की कटाई कर रही नीतू ने बताया कि वो बीकॉम पास है और हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन का टेस्ट भी क्लियर कर चुकी है. लॉक डाउन होने की वजह से लेबर की कमी है, इसलिए वह अपने परिवार के साथ मिलकर खेत में गेहूं की कटाई कर रही हैं.

लॉकडाउन: लेबर नहीं मिला तो किसान की ग्रजुएट बेटी ने शुरू की गेहूं कटाई

नीतू का कहना है कि लेबर काफी महंगी है और मशीन भी कम है. किसान के सामने यह संकट है कि किसी तरह से गेहूं की फसल की खरीद हो जाए, क्योंकि किसान के सामने गेहूं की कटाई से लेकर गेहूं की खरीदारी तक बहुत सारी परेशानियां है.

ये भी पढ़ेंःविदेशी जमाती बने हरियाणा में कोरोना के 'सुपर स्प्रेडर', मेवात बना केन्द्र, पढ़िए ईटीवी भारत की पड़ताल

Last Updated : Apr 10, 2020, 12:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details