पलवल: हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने अलीगढ़ और कासगंज से पलवल में सप्लाई के लिए लाई जा रही लाखों रुपये की स्मैक सहित नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पकड़ी गई स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में करीब 38 लाख रुपये की बताई जा रही है. हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की यूनिट के फरीदाबाद व पलवल के प्रभारी इंस्पेक्टर सतपाल सिंह ने बताया कि हमने नशा तस्कर गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
जिनके पास से करीब 38 लाख रुपये की स्मैक बरामद की गई है. आरोपी उत्तर प्रदेश से इस स्मैक को हरियाणा में बेचने की फिराक में थे. उन्होंने बताया कि हमने नशा तस्करों के खिलाफ एक विशेष अभियान चलाया है. जिसके तहत उनकी टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि अलीगढ़ और कासगंज से कार सवार तीन युवक सप्लाई के लिए भारी मात्रा में स्मैक लेकर आए हैं. जोकि पलवल की बसंत विहार कॉलोनी में मौजूद हैं. ये स्मैक पलवल और आसपास के इलाके में सप्लाई करने के लिए लाए हैं.