हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कैंटर पर पाकिस्तान का झंडा लगाकर चल रहा था ड्राइवर, देशद्रोह का मामला दर्ज

पलवल में पुलिस ने एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो कैंटर पर पाकिस्तान का झंडा लगातार यूपी जा रहा था. कैंटर के अंदर जानवरों की हड्डियां रखी हुई थी.

driver arrested who was putting flag of Pakistan on canter in palwal
driver arrested who was putting flag of Pakistan on canter in palwal

By

Published : Nov 20, 2020, 3:25 PM IST

Updated : Nov 20, 2020, 5:21 PM IST

पलवल: जिले में कैंटर पर पाक का झंडा लगाकर चलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में एक आरोपी फरार हो गया है, जबकि कैंटर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस ने बताया कि कैंटर में गाय-भैंसों की हड्डियां भरी हुई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह की धारा-153बी और पशु क्रुरता सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है.

थाना प्रभारी यादराम ने बताया कि उन्हें कंट्रोल रुम से सूचना प्राप्त हुई कि पलवल-अलीगढ़ मार्ग पर जीवनधारा अस्पताल के समीप पब्लिक ने एक कैंटर पकड़ा हुआ जिसके ड्राइवर के साइड पर पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ है.

कैंटर पर पाकिस्तान का झंडा लगाकर चल रहा था ड्राइवर, देशद्रोह का मामला दर्ज

सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि कैंटर में गाय-भैंसो की हड्डियां भरी हुई थी और चालक साइड पर पाकिस्तान का झंडा लगा हुआ था. मौके पर एकत्रित भीड़ ने एक व्यक्ति को काबू किया हुआ था जिसको हिरासत में लिया गया.

जबकि आरोपी का दूसरा साथी भीड़ का फायदा उठाकर मौके से फरार हो गया. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम तोसीम निवासी छोटा हसनपुर जिला संभल यूपी का बताया है और अपने फरार साथी का नाम राजकुमार निवासी मुसापुर का बताया है जो यूपी का रहने वाला है. गहन पूछताछ में बताया कि वे पशुओं से भरे कैंटर को लेकर तावडू से यूपी के जिला संभल जा रहे थे. पुलिस द्वारा कैंटर को पुलिस लाइन में खड़ा कराया गया.

ये भी पढ़ें- पानीपत: पूर्व पार्षद हरीश शर्मा आत्महत्या मामले में जांच कमेटी गठित

पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी अशोक निवासी गांव बड़ौली की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ देशद्रोह की धारा-153बी व पशु क्ररता एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. फिलहाल आरोपी को अदालत में पेश किया जाएगा और उसके फरार साथी की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है. जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Last Updated : Nov 20, 2020, 5:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details