हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ठेके खुलते ही खुशी से झूमे शराब पीने वाले, बोले- ब्लैक में महंगे दामों पर खरीदना पड़ता था

पूरे प्रदेश के साथ पलवल में भी लंबे समय के बाद ठेके खोले गए. इसका असर शराब पीने वालों के चहरों पर साफ नजर आ रही थी. शराब लेने ठेके पर लोग काफी खुश नजर आए और शराब की बोतलों के साथ अपनी खुशी जाहिए करते दिखे

drinkers feel happy
ठेके खुलते ही खुशी से झूमे शराब पीने वाले

By

Published : May 6, 2020, 4:34 PM IST

Updated : May 6, 2020, 5:49 PM IST

पलवल:जिले में बुधवार सुबह 8 बजे ठेके खोल दिए गए. लोग सुबह ही मन बनाकर ठेके पहुंचे और एक महीने से ज्यादा समय के बाद शराब की बोतल खरीदी. सरकार ने भले अलग-अलग शराब की बोतलों पर कोरोना सेस लगाए हैं, लेकिन पीने वालों का कहना है कि उनके लिए 10-20 रुपए बहुत बड़ी बात नहीं है.

शराब खरीदने आए लोगों ने शराब खरीद कर अपनी खुशी जाहिर की. शराब ग्राहकों ने कहा कि आज वो बहुत खुश हैं, क्योंकि आज शराब के ठेके खुल गए हैं .ग्राहकों ने कहा कि जब तक ठेके बंद रहे तब तक ब्लैक में महंगे दामों पर उन्हें शराब खरीदना पड़ा. अब ठेके खुलने के बाद वो राहत महसूस कर रहे हैं.

क्लिक कर देखें वीडियो.

बता दें कि मंगवार को हुई कैबिनेट बैठक के बाद बुधवार से नया आबकारी साल शुरू हो गया है. और नए कोविड सेस के साथ शराब के ठेके प्रदेश में खोल दिए गए हैं. इस बीच शराब के ठेकेदारों को होने वाले नुकसान के आकलन के लिए तीन मंत्रियों की एक कमेटी बनाई गई है, जो 2 महीने तक ठेकेदारों को होने वाले नुकसान का आकलन करेगी.

ये भी पढ़ें- सरकार के एलान के बाद भी भिवानी में नहीं खुले शराब के ठेके

देसी शराब की बोतल पांच रुपये, अंग्रेजी 20 रुपये और विदेशी 50 रुपये महंगी मिलेगी. कंटेनमेंट जोन को छोड़कर सभी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में शाम सात बजे तक शराब खरीदी जा सकेगी. शॉपिंग मॉल में शराब की बिक्री नहीं होगी.

Last Updated : May 6, 2020, 5:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details