पलवल: जिला अस्पताल में सरकारी डॉक्टर द्वारा इलाज के नाम पर रुपये मांगने का मामला सामने आया (palwal Civil hospital) है. इस बार हड्डी रोग विशेषज्ञ पर बच्चे के हाथ में लगी चोट का ऑपरेशन करने की एवज में 10 हजार रुपये की मांग की गई. इसके बाद बच्चे के माता-पिता बच्चे को यह कहते हुए अस्पताल से बाहर ले गए कि उनके पास में पैसे होते तो वह पहले ही निजी अस्पताल में इलाज कराने ले जाते.
बच्चे के दादा गिरिराज सिंह ने बताया कि अपने पिता की गोद में बैठा यह बच्चा चौथी क्लास का छात्र है. स्कूल में किसी दूसरे बच्चे के धक्का दिए जाने के बाद ये गिर गया था. इसके बाद बच्चे की कोहनी में चोट आई थी इसके बाद बच्चे के इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल लेकर आए थे. इसके बाद हड्डी के डॉक्टर से बच्चे को ऑपरेशन थिएटर में ले जाने की बात हुई. इस दौरान डॉक्टर ने हमसे 10 हजार रुपये की डिमांड रख दी.
गिरिराज सिंह ने बताया कि डॉक्टर ने उनसे कहा कि दस हजार रुपये दो तभी इसका इलाज होगा. जब उसने पूछा कि बच्चे को क्या हुआ तो डॉक्टर ने कहा कि बच्चे के कोहनी की लिगामेंट टूट गई है और वह डालनी पड़ेगी. इसके बाद हम लोगों को गुस्सा आ गया. इसके बाद हमने डॉक्टर को खूब खरी खोटी सुनाई और अपने बच्चे को बाहर ले आए. हालांकि बच्चे के परिजन ने डॉक्टर का नाम नहीं बताया. इतना जरूर कहा कि घटना शनिवार की है.