पलवल: सहायक खेल अधिकारी रामलोटन ने बताया कि जिला उपायुक्त नरेश नरवाल के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा,जिला कुमार व जिला केसरी दंगल का आयोजन किया जा रहा है. प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्ग जिनमें अंडर 17,अंडर 19 और सीनियर वर्ग के 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. प्रतियोगिता में विजेता खिलाडियों को नकद पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे.
जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता में दम दिखा रहे हैं पहलवान, विजेता खेलेंगे स्टेट लेवल - palwal
खेल और युवा कार्यक्रम विभाग पलवल द्वारा नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय कुश्ती अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में जिले के करीब 250 पहलवानों ने भाग लिया. प्रतियोगिता के दूसरे दिन जिला कुमार और जिला केसरी प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें विभिन्न आयु वर्ग में पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया.
जिला स्तरीय कुश्ती प्रतियोगिता .
इस प्रतियोगिता के विजेता खिलाड़ी राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेंगे. रामलोटन ने कहा कि कुश्ती हमारा रूरल गेम है और सरकार की पॉलिसी है कि कुश्ती को बढ़ावा दिया जाए.
उन्होंने बताया कि पलवल जिले में 20 अखाड़े रजिस्टर्ड हैं, जो कि पहलवानों के सहयोग से चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि जिले में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है. पलवल जिले के पहलवान राज्य स्तर पर आयोजित होने वाली प्रतियोगिता में भाग लेकर जिले का नाम रौशन करेंगे.
Last Updated : Mar 6, 2020, 8:27 AM IST