पलवल: पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. जिसमें कब्बडी, वॉलीबॉल, खो-खो, फुटबॉल, हैंडबॉल और एथलेटिक्स खेल शामिल हैं. मंगलवार को महिला वर्ग में 100 मीटर, 200 मीटर व 400 मीटर की दौड़ का आयोजन किया गया. जिसमें लगभग 20 स्कूलों के खिलाड़ियों ने भाग लिया.
जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन दो भागों में हुई प्रतियोगिता
प्रतियोगिता को दो भागों में बांटा गया था. पहले भाग में पुरुष वर्ग की प्रतियोगिताओं का योजना किया गया और दूसरे भाग में महिला वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया.
मानसिक विकास के साथ हो शारीरिक विकास
सहायक जिला खेल शिक्षा अधिकारी का कहना है कि प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य स्कूली बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलों में आगे लाना है. जिससे बच्चों का मानसिक विकास के साथ शारीरिक विकास हो सके.
19 अगस्त से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता
खेल शिक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि 19 अगस्त से राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जिसमें पिछले साल पलवल जिले के बच्चों के 14 मेडल जीते थे, इस बार हम लोगों ने 20 मेडल जीतने की उम्मीद जताई है.
मिलेगी स्कॉलरशिप
उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों को 10 हजार रुपये की सहायता राशि व राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाडियों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि प्रदान की जाती है.