हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या - palwal farmer suicide

पलवल में एक शख्स ने मारपीट के मामले में न्याय न मिलने के बाद आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मृतक के बेटे की शिकायत पर अब 6 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है.

Distressed person commits suicide in palwal
Distressed person commits suicide in palwal

By

Published : Jul 12, 2020, 8:31 PM IST

पलवल:गढ़ी पट्टी गांव में एक व्यक्ति ने 10-12 दिन पहले हुई मारपीट से आहत होकर उसने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने मामले में मृतक के बेटे की शिकायत पर 6 नामजद लोगों के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का केस दर्ज कर लिया है.

ये है पूरा मामला

जांच अधिकारी एएसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि होडल के गढ़ी पट्टी निवासी दीपक ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि 10-12 दिन पहले उसके पिता कुंवरलाल के साथ कुछ लोगों ने मारपीट की थी. जिसकी शिकायत उसने थाने में की, लेकिन कुछ दिन बाद दबाव में आकर उन्होंने आपस मे बैठकर मामले का राजीनामा कर लिया. राजीनामे के बाद आरोपियों ने उसके पिता को देख लेने की बात कही.

पलवल: मारपीट के मामले में कार्रवाई न होने से परेशान व्यक्ति ने की आत्महत्या

इस बात से आहत होकर उसके पिता कुंवरलाल ने जहरीला पदार्थ खा लिया. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर होडल के गढ़ी पट्टी निवासी रवि, उसके पुत्र नरेंद्र और दीपक, उदयपाल, ज्ञानसिंह और नरेंद्र के खिलाफ आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला दर्ज कर लिया है और शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है.

पुलिस कार्रवाई पर उठे सवाल

वहीं अगर पुलिस पहले ही मृतक द्वारा दी गई शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करती तो आज पीड़ित को आत्महत्या नहीं करनी पड़ती, लेकिन अब देखना ये होगा की पुलिस कब तक आरोपियों को गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे भेजती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details