पलवल: जिले के पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने बीजेपी की योजनाओं पर सवाल उठाते हुए बीजेपी का साथ छोड़ने के साथ जेजपी ज्वाइन करने की घोषणा कर दी और फरीदाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लडऩे की भी बात कही. इतना ही पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने पार्टी के कामों पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी भले ही अभियानों के नाम पर सिर्फ प्रचार-प्रसार कर रही है.
पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने बीजेपी छोड़ने का किया ऐलान पीएम के स्वच्छता अभियान पर तंज
स्वच्छता पर बोलते हुए पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने कहा, कि पीएम मोदी गांव की स्वस्छता के लिए लोगों को सम्मान दे रहे हैं. लेकिन जब आप वहां जाकर देखेंगे तो आपको गंदगी ही मिलेगी.
सरकार ने हथीन के विकास के लिए नहीं बनाई कोई योजना
पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने हथीन विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी की टिकट पर चुनाव लड़ा था और कम वोटों के अंतर से हार गए थे. इसको भी मुद्दा बनाते हुए पूर्व मंत्री ने कहा, सरकार ने हथीन के विकास के लिए कोई योजना नहीं बनाई. गृह मंत्री राजनाथ सिहं के हथीन दौरे के दौरान हथीन क्षेत्र में पैरा मिल्ट्री भर्ती सेंटर खोलने की मांग की गई थी लेकिन सरकार ने प्रोजेक्ट को ठंडे बस्ते में डाल दिया.
पूर्व मंत्री हर्ष कुमार ने बीजेपी छोड़ने का किया ऐलान दुष्यंत चौटाला की रैली में पहुंचने की अपील
वहीं हर्ष कुमार ने 17 फरवरी को हथीन में आयोजित होने वाली हरियाणा बचाओ,भाईचारा बचाओं औऱ दुष्यंत चौटाला को मुख्यमंत्री बनाओं रैली में पहुंचने की लोगों से अपील की.