हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Firing in Palwal: पुरानी रंजिश के चलते बदमाशों ने बरसाई ताबड़तोड़ गोलियां

पलवल में एक युवक को झगड़े का बीच बचाव करना उस समय भारी पड़ गया. जब उस पर हथियारों से लैस करीब आधा दर्जन बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से सीधी गोली चला दी. गनीमत ये रही कि गोली उसको नहीं (firing in palwal) लगी.

पलवल में आपसी विवाद
पलवल में आपसी विवाद

By

Published : Oct 28, 2022, 1:11 PM IST

पलवल: पुरानी रंजिश के चलते पलवल में युवक के साथ मारपीट (Youth Assaulted in Palwal) और उसके साथ फायरिंग करने का मामला सामने आया है. झगड़े का बीच बचाव करने गया युवक मारपीट में घायल हो गया. आरोप है कि हथियार से लैस करीब आधा दर्जन बदमाशों ने जान से मारने की नीयत से उसके दोस्त पर सीधी गोली चला दी. गनीमत यह रही कि गोली उसको नहीं लगी. जिसके बाद पीड़ित वहां से अपनी जान बचाकर घर पहुंचा.

पीड़ित के मुताबिक हथियारों से लैस बदमाश उसके घर भी पहुंच गए और वहां भी उन्होंने करीब 8 से 9 राउंड गोलियां चलाई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. फिलहाल होडल थाना पुलिस ने मामले में पीड़ित की शिकायत पर सात नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है.

पलवल में आपसी विवाद
जांच अधिकारी जोगेंद्र ने बताया कि करमन गांव के रहने वाले शिकायतकर्ता पुनीत ने उन्हें बताया है कि वह अपने दोस्त भारत के साथ गांव में एक परचून की दुकान पर बैठकर बातचीत कर रहा था. तभी वहां गांव के ही आकाश, कुलदीप और देवो आ गए. बदमाशों ने उसके दोस्त भारत के साथ अभद्र टिप्पणी करने के साथ ही मारपीट भी शुरू कर दी. पीड़ित ने जब उनका बीच-बचाव किया तो उन्होंने उस पर भी जान से मारने की नियत से सीधी गोली चला (firing in palwal) दी.

यह भी पढ़ें-फतेहाबाद में आईटीआई स्टूडेंट पर चाकू से हमला, घायल छात्र अस्पताल में भर्ती

गनीमत यह रही कि गोली उसको नहीं लगी और वह वहां से अपनी जान बचाकर भागकर अपने घर पहुंच गया. कुछ देर बाद कुलदीप, देवो, आकाश, दुष्यंत उर्फ जुस्सा, कौशल, धर्मेंद्र और गोपाल हथियार से लैस होकर उसके घर पर भी पहुंच गए. वहां भी उन्होंने 8 से 9 राउंड गोलियां चलाई. गोली चलने से पीड़ित का पिता बाल-बाल बच (Fight between miscreants in Palwal) गए. बदमाशों ने घर के मेन गेट को तोड़ने की कोशिश की. पिता उन्हें अंदर आने से रोक रहे थे. आक्रोशित बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाये जा रहे थे.

पीड़ित का कहना है कि झगड़े के दौरान उसे भी काफी अंदरूनी चोटें आई (firing in haryana) हैं. इतना ही नहीं बदमाश उन्हें वहां से जाते समय पीड़ित और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी भी देकर गए. पीड़ित का कहना है कि सभी आरोपी बदमाश में से कुछ तो जेल से जमानत पर आए हुए हैं. पुलिस ने मामले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि बदमाशों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है. जल्द ही सभी बदमाश पुलिस की गिरफ्त में होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details