पलवल: उत्तर भारत में इन दिनों वायरल फीवर (Viral Fever Haryana) डेंगू और मलेरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. पलवल से सटे मथुरा में भी डेंगू और मलेरिया के मामलों (Dengue Malaria Patient) में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसे लेकर पलवल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग की तरफ से लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि वो बुखार आने पर डेंगू और मलेरिया का टेस्ट कराएं. टेस्टिंग की सुविधा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है.
पलवल जिले के जिला चिकित्सा अधिकारी ने एक डेंगू और दो मलेरिया के मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग ने घर-घर जाकर लोगों की जांच करनी शुरू कर दी है. पलवल जिला चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मजीत सिंह ने बताया कि उनके जिले की सीमा उत्तर प्रदेश के मथुरा के साथ लगती है. जहां पर डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहां बच्चों की भी इससे मौत हो चुकी है. इसी को लेकर उन्होंने पलवल जिले में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.
जिला चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मजीत ने बताया कि उनके पलवल जिले में अभी तक एक डेंगू का मरीज और दो मलेरिया के मरीज सामने आए हैं. जिन गावों में बुखार के मरीजों की ज्यादा संख्या ज्यादा है. उन गावों में स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित करके लोगों की जांच करनी शुरू कर दी है.