हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में कोरोना के बाद कहर बरपा रहा वायरल बुखार, यहां जानें बचाव के उपाय - मलेरिया मरीज पलवल

हरियाणा में कोरोना की दूसरी लहर पर ब्रेक सा लग गया है. इस बीच स्वास्थ्य विभाग के सामने एक और चुनौती आ खड़ी हुई है. हरियाणा के कई जिलों में सेहत के मोर्च पर एक और खतरा आ खड़ा हुआ है.

Viral Fever Haryana
Viral Fever Haryana

By

Published : Sep 10, 2021, 4:52 PM IST

पलवल: उत्तर भारत में इन दिनों वायरल फीवर (Viral Fever Haryana) डेंगू और मलेरिया के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं. पलवल से सटे मथुरा में भी डेंगू और मलेरिया के मामलों (Dengue Malaria Patient) में बढ़ोतरी दर्ज हुई है. इसे लेकर पलवल स्वास्थ्य विभाग अलर्ट हो गया है. विभाग की तरफ से लोगों को निर्देश दिए गए हैं कि वो बुखार आने पर डेंगू और मलेरिया का टेस्ट कराएं. टेस्टिंग की सुविधा जिले के सभी सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध है.

पलवल जिले के जिला चिकित्सा अधिकारी ने एक डेंगू और दो मलेरिया के मरीजों की पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ विभाग ने घर-घर जाकर लोगों की जांच करनी शुरू कर दी है. पलवल जिला चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मजीत सिंह ने बताया कि उनके जिले की सीमा उत्तर प्रदेश के मथुरा के साथ लगती है. जहां पर डेंगू और मलेरिया के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. वहां बच्चों की भी इससे मौत हो चुकी है. इसी को लेकर उन्होंने पलवल जिले में लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है.

हरियाणा में कोरोना के बाद कहर बरपा रहा वायरल बुखार, यहां जानें बचाव के उपाय

जिला चिकित्सा अधिकारी ब्रह्मजीत ने बताया कि उनके पलवल जिले में अभी तक एक डेंगू का मरीज और दो मलेरिया के मरीज सामने आए हैं. जिन गावों में बुखार के मरीजों की ज्यादा संख्या ज्यादा है. उन गावों में स्वास्थ्य विभाग ने टीम गठित करके लोगों की जांच करनी शुरू कर दी है.

उन्होंने कहा कि पलवल जिले के रुंधी गांव में ज्यादा संख्या में बुखार के मरीज सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वो अपने घर में फ्रिज, कूलर और दूसरे बर्तनों में ज्यादा दिन तक पानी को इकठ्ठा ना होने दें. अगर कहीं पर पानी भरा हुआ है तो उसके अंदर केरोसीन या डीजल डालें, ताकि रुके हुए पानी के अंदर मच्छर नहीं पनप सकें.

ये भी पढ़ें- Haryana Corona Update: गुरुवार को मिले 13 नए केस, नहीं हुई कोई मौत

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने कहा कि अगर कहीं तालाब है, उसके अंदर पानी भरा हुआ है. तो स्वास्थ्य विभाग को इस बारे में सूचना दें, स्वास्थ विभाग वहां पर मछलियां छोड़ेगा, ताकि उस पानी के अंदर डेंगू के मच्छर नहीं पनप सकें. उन्होंने कहा कि लोगों को इस मौसम में सावधानियां बरतनी चाहिए और अपने आसपास पानी को इकट्ठा ना होने दें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details