हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

चलती ट्रेन से गिरकर शख्स की मौत, मुंबई से जा रहा था चंडीगढ़ - train

पलवल में चलती ट्रेन से गिरकर युवक की मौत हो गई है. युवक की पहचान मुंबई निवासी जैद खान के रूप में हुई है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सरकारी अस्पताल में भेज दिया है.

चलती ट्रेन से गिरने से पलवल में एक युवक की मौत

By

Published : Apr 26, 2019, 5:49 PM IST

पलवल: अलावलपुर रेलवे ओवरब्रिज के नीचे चलती ट्रेन से गिरकर 22 साल के युवक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही जीआरपी मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.

पलवल जांच अधिकारी एसआई धनीराम ने बताया कि उन्हें शुक्रवार सुबह सूचना मिली कि अलावलपुर रेलवे पुल के नीचे एक युवक चलती ट्रेन से गिर गया है. सूचना मिलते ही हम मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.

चलती ट्रेन से गिरने से पलवल में एक युवक की मौत

मृतक के जेब से मिले कागजात के आधार पर उसकी पहचान जैद खान निवासी कांदीवली (मुंबई) के रूप में हुई है. जैदखान अपने साथी सलीमुद्दीन के साथ मुंबई से चंडीगढ़ जा रहा था. वो अलावलपुर पुल के नीचे चलती हुई पश्चिम एक्सप्रेस ट्रेन से गिर गया. जिससे मौके पर उसकी मौत हो गई.

पुलिस ने धारा-174 के तहत कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए शव को सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया है. मृतक के परिजनों के पलवल पहुंचने पर शव को उनके हवाले कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details