हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: दोस्तों के साथ नहर में नहाने गया था छात्र, डूबने से हुई मौत - haryana news

शनिवार को पलवल में तालाब में डूबने से एक स्कूली छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है.

नहर में डूबने से हुई मौत

By

Published : Jun 9, 2019, 9:40 AM IST

पलवल: शनिवार को पृथला स्थित तालाब में डूबने से कक्षा पांचवी के एक छात्र की मौत हो गई. ये छात्र अपने दोस्तों के साथ तालाब में नहाने के लिए गया था. जहां डूबने से उसकी मौत हो गई. सूचना मिलते ही गदपूरी चौकी पुलिस मौके पर पहुंच गई और मृतक छात्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.

क्लिक कर देखें वीडियो

राजीव कॉलोनी निवासी ने बताया कि उसके पांच बेटे और एक बेटी है. सबसे छोटा बेटा 12 वर्षीय मोहित सरकारी स्कूल में कक्षा पांचवी में पढ़ता था. उन्होंने बताया कि शनिवार दोपहर को मोहित घर से बगैर कुछ बताए अपने साथियों के साथ पृथला में तालाब में नहाने के लिए गया था. जहां पर नहाते समय तालाब में डूबने से मोहित की मौत हो गई.

जांच अधिकारी हवलदार रविंद्र ने बताया कि मृतक के पिता की शिकायत पर धारा-174 की कार्रवाई की गई है और पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details