हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में यमुना नदी में नहाने के दौरान डूबे दोनों छात्रों के शव मिले - पलवल यमुना नदी छात्र डूबे

पलवल के गांव रहीमपुर के पास यमुना नदी में चार दिन पहले नहाने गए दो छात्र डूब (palwal student drowned in yamuna) गए थे. पुलिस ने दोनों छात्रों के शवों को बरामद कर लिया है.

student drowned in yamuna
palwal student dead body found

By

Published : Oct 1, 2021, 6:00 PM IST

पलवल: जिले के गांव रहीमपुर के पास यमुना नदी में नहाने गए दो छात्र डूब गए थे जिनके शव शुक्रवार को चार दिन बाद (palwal student dead body found) बरामद हुए हैं. छात्रों के परिजन, पुलिस एनडीआरएफ की टीम के गोताखोर 4 दिनों से इन छात्रों की तलाश में यमुना नदी में लगे हुए थे. एक छात्र का शव जिला मथुरा, यूपी से यमुना नदी से पुलिस ने बरामद किया और दूसरे छात्र का शव पलवल के गांव सतुआ गढ़ी के समीप यमुना नदी से बरामद किया है. पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

बता दें कि पलवल जिले के गांव रहीमपुर के 2 छात्र चार दिन पहले यमुना नदी में नहाने के लिए गए थे, लेकिन जैसे ही वह यमुना नदी में नहाने लगे तो यमुना नदी में पानी का तेज बहाव होने की वजह से दोनों छात्र नदी में डूब गए. इन दोनों छात्रों में सचिन 18 वर्षीय और रोहित 16 वर्षीय छात्र शामिल हैं. इसी को लेकर पलवल प्रशासन इनकी यमुना नदी में तलाश कर रहा था. जिसमें एनडीआरएफ की टीम, गोताखोर टीम इनको ढूंढने में लगी हुई थी.

ये भी पढ़ें-घरेलू झगड़े में पति ने बेरहमी से की पत्नी की हत्या, 4 साल के मासूम पर भी चाकू से किए कई वार

कल सचिन नामक छात्र का शव जिला मथुरा के समीप यमुना नदी से पुलिस ने बरामद कर लिया और आज रोहित नामक छात्र का शव पलवल के सतुआगढ़ी के समीप यमुना नदी से बरामद किया है. मृतक छात्रों के परिजनों ने कहा कि वह घर से यमुना नदी में नहाने के लिए निकले थे, लेकिन तेज बहाव की वजह से नदी में डूब गए. वहीं थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि इस समय यमुना नदी में पानी का तेज बहाव है और इसी की वजह से ये दोनों छात्र इसमें डूब गए थे, लेकिन गोताखोरों ने दोनों शवों को बरामद कर कर लिया. पुलिस ने दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details